कुछ नया आया क्या

जेटली के जाने से दर्ज़ी मोहम्मद के घर नहीं जला चूल्हा, कराया था फ़्री हार्ट ऑपरेशन

गाजियाबाद (UP) : जेटली के जाने का दुख मोहम्मद मुन्ना के परिवार को इतना कि चूल्हा तक उनके घर में नहीं जल पाया ।

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन से गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले दर्जी मोहम्मद मुन्ना के घर में शनिवार रात चूल्हा नहीं जला । मुन्ना ने रुंधे गले से कहा कि “जेटली साहब न होते तो उनके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाता । जेटली साहब की ही देन है कि वह जिंदा है ।”

इतना कहते-कहते मुन्ना फूट कर रोने लगा तआपको बता दें कि 14 साल पहले मुन्ना के दिल का ऑपरेशन जेटली नें ही कराया था । मूल रूप से सहरसा बिहार के रहने वाले मोहम्मद मुन्ना यहां वसुंधरा सेक्टर 6 में परिवार के साथ रहते हैं उनके 4 लड़के और 4 लड़कियां । वह वसुंधरा सेक्टर 5 स्थित पत्रकार परिषर सोसाइटी के बाहर कपड़ों की सिलाई करते हैं ।
मुन्ना नें बताया कि बीमारी की वजह से करीब 14 साल पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी पत्रकार परिषद सोसाइटी में रहने वाले एक पत्रकार ने जेटली को इस स्थिति से अवगत कराया था । जेटली ने एम्स में निशुल्क उनके उपचार की व्यवस्था की थी जिससे उनकी जिंदगी बच गई ।
मुन्ना के बेटे सानू ने कहा कि परिजनों ने जब जेटली के बारे में तबीयत बिगड़ने की खबर सुनी थी तो हर रोज उनके स्वस्थ होने की दुआ करते थे ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button