राममंदिर बधाई पर क्रिकेटर शमी की पत्नी को रेप की धमकी, पत्रकार बोले- ‘गंगा जमुनी तहजीब कहाँ गई’
कोलकाता (बंगाल): राम मंदिर की बधाई देने वाले क्रिकेटर की पत्नी को रेप व हत्या की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।
देश में सेलेब्रिटीज़ के साथ एक बार फिर धार्मिक कट्टरपंथी तत्वों ने अभद्रता परोसी है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इसका कारण ये है कि राम मंदिर भूमि पूजन पर उन्होंने हिन्दू समुदाय को बधाइयां दी थी। और उन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट डाली के लिए उन्हें बलात्कार की धमकी मिल रही है।
अपनी शिकायत में, हसीन जहां ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के लिए मेरे हिंदू भाइयों और बहनों को बधाई देने के बाद मुझे कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित और गाली गलौज किया गया है।”
आगे उन्होंने कहा कि “कुछ लोग मुझे लगातार मेरी जान लेने की धमकी दे रहे हैं यहां तक कि बलात्कार और छेड़छाड़ की भी। इस स्थिति में, मैं अपनी बेटी के भविष्य के बारे में भी असहाय और चिंतित महसूस कर रही हूं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सभी सोशल मीडिया माध्यम से लगातार हमला किए जा रहे हैं। कृपया मेरी मदद करें क्योंकि मैं हर पल असुरक्षित महसूस कर रही हूं। यह जारी है, मैं मानसिक रूप से उदास रहूंगी।”
इस मसले पर कई दिग्गज पत्रकारों ने कट्टरपंथियों को लेकर भी तगड़ा जवाब दिया है। इसमें आजतक एंकर रोहित सरदाना व ABP एंकर विकास भदौरिया मुखर होकर सामने आए हैं।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर भूमिपूजन की बधाई दी. कट्टरपंथियों ने बलात्कार और जान से मारने की धमकियाँ देना शुरू कर दिया. बात-बात पे ‘असहिष्णुता’ का नारा लगाने वालों ने आँख-नाक-कान बंद कर लिए!
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) August 10, 2020
राम मंदिर की बधाई पर धमकी क्यों ? क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने #राममंदिर_भूमिपूजन की बधाई दी तो कठमुल्लों ने उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी दे दी, अब कहाँ गयी सहिंष्णुता ? अब कहाँ गयी गंगा-जमुना तहज़ीब ? अब क्या हुआ धर्मनिरपेक्षता का ? #नमस्तेभारत pic.twitter.com/a2F8kkvzRn
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) August 10, 2020
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन अयोध्या में 5 अगस्त को हुआ था। दीवाली जैसे जश्न ने भारतीय इतिहास में एक और अध्याय जोड़ा जब पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’