राममंदिर होगा भारत का ऐतिहासिक स्थल, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना !
अयोध्या (UP) : मोदी सरकार ने राम मंदिर को ऐतिहासिक स्थल घोषित कर इसे टैक्स में भी मुक्त कर दिया है।
अयोध्या में बनने वाले भवगान श्री राम के मंदिर को लेकर मोदी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार नें कल एक अभिपत्र जारी कर राम मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र” को ऐतिहासिक महत्व वाला स्थान घोषित कर दिया है।
वहीं इसके अलावा मोदी सरकार द्वारा ट्रस्ट को सार्वजनिक पूजा स्थान के रूप में भी अधिसूचित किया है।
जबकि ट्रस्ट को कर से मुक्ति दिलाने के लिए मोदी सरकार ने ट्रस्ट पर कदम उठाया है। अब इनकम टैक्स अधिनियम के 80G के तहत इसके लिए दान देने वाले दाता को टैक्स नहीं देना होगा।
Govt notifies Donations to ‘Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra’ (PAN: AAZTS6197B) eligible for Income Tax Deduction. pic.twitter.com/IMYT9oXM2m
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 9, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】