कोरोना- ‘लंदन में जांच नहीं की गई, पर भारत में मोदी सरकार की तैयारियां शानदार’- सोनम कपूर
नईदिल्ली : लंदन से लौटीं एक्ट्रेस सोनम कपूर नें कोरोना पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ की है।
भारत सहित दुनिया भर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल लग चुका है। वायरस के कारण अब तक 8 हजार से अधिक जानें जा चुकी हैं। भारत में भी इसके 170 से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं जिनमें 3 मौतें भी हो चुकी हैं। लेकिन अन्य देशों की तुलना में भारत नें इससे निपटने के लिए बेहतर तैयारियां की है। जिसका WHO से लेकर हर कोई तारीफ़ भी कर रहा है।
उधर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर नें भी अब सरकार, स्वास्थ्यकर्मी को लेकर काफी तारीफें की है। आपको बता दें कि, सोनम कपूर बीते दिन अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से लौटी हैं, इसलिए उन्होंने वायरस से बचाव के लिए खुद को अपने दिल्ली वाले घर में आइसोलेशन में रख लिया है।
सोनम ने ब्रिटेन (लंदन) से लौटने के बाद बताया कि किस तरह एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गई। कहा, “आनंद और मैं दिल्ली वापस आ गए हैं और हम अपने कमरे में हैं।मैं एयरपोर्ट के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने बहुत ही आराम से हमारी जांच की। यहां सब कुछ बहुत ही जिम्मेदारी के साथ किया गया। मैं और आनंद इस बात से हैरान थे कि लंदन एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।”
? : Scared #SonamKapoor back in india after corona virus outbreak.https://t.co/sqZZQXXDzR
— CloutNews (@CloutNewsMedia) March 18, 2020
सोनम ने आगे बताया कि उन्हें भारत पहुंचते ही एक इमिग्रेशन फॉर्म भरना था, जिसमें उन्हें बताना था कि वह किस-किस देश में गए हैं। उन्होंने कहा, “सौभाग्य से हम ऐसे किसी भी देश में नहीं गए थे जहां यह वायरस ज्यादा फैला हो।”
वैसे तो उन्हें सरकार का आलोचक माना जाता है लेकिन अपने वीडियो में सोनम कपूर ने न केवल अधिकारियों की तारीफ की, बल्कि कोरोना वायरस की चिंता के बीच मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम की भी सराहना की।