दलित सांसद की बेटी ने बदले सुर, कहा तीनो निर्दोषो को बाइज्जत बरी किया जाए व भीम आर्मी ने मामले में बढ़वाए नाम तो यह लोग हाथरस आकर लूट लेते ठाकुर बहन बेटियों की इज्जत
हाथरस: हाथरस मनीषा हत्याकांड में एक नया मोड़ निकलकर सामने आया है। हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार बार बार यह सुनने में आ रहा था कि BJP के दलित एमपी राजवीर दिलेर, उनकी पत्नी व बेटी द्वारा मामले को तूल दिया गया था। जिसमे सांसद की बेटी मंजू दिलेर जी ने अपना दबाव बनाते हुए अन्य तीन आरोपियों को घटना में दोषी बना दिया था। साथ ही गांव वालो व कई पुलिस कर्मियों ने हमें बताया कि मंजू दिलेर जी द्वारा पुरे मामले को राजनितिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद हमने मंजू दिलेर जी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया।
हमारी रिपोर्ट व चल रही जाँच को इशारो ही इशारो में सही बताते हुए मंजू दिलेर लग रहे सभी आरोपों से पलट गयी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ दोषियों पर कार्यवाई की बाते कही थी उन्होंने किसी का नाम बढ़वाने की गुजारिश नहीं करी थी। वह राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन में है तो पुरे देश से फ़ोन कॉल आ रहे थे जिसके कारण सांसद जी व उनपर बहुत दबाव था। वह इसी कारण से दूसरे पक्ष से भी नहीं मिल पाई जिससे वह उनका पक्ष नहीं जान सकी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निर्दोषो को बाइज्जत बरी कराने के लिए वह प्रयासरथ रहेंगी। आगे मंजू जी ने बताया कि अगर वह उस समय उनके घरवालों से मिल लेती तो देश में जो माहौल था उससे बवाल मच जाता। जिस कारण उन्होंने दूसरे पक्ष से मिलना सही नहीं समझा था।
आगे उन्होंने कहा कि पुरे मुद्दे को राजनितिक हवा दी जा रही है। वह वाल्मीकि समाज से आती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि वह निर्दोषो को फसने देंगी। मंजू दिलेर ने बार बार यह साफ़ किया कि वह पीड़िता के पक्ष से लगाए जा रहे आरोपों को अंतिम सत्य नहीं मान रही है और ना ही वह यह बोल रही कि चारो लोगो को फांसी पर चढ़ा दो। उनका नाम जबरन उछाला जा रहा है। मामले में बार बार घरवालों का बयान बदल रहा है इसकी जाँच होनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। मंजू दिलेर ने कहा कि यह सब करा धराया दलित संगठनों का है जिन्होंने इसे तूल देते हुए मुझे(मंजू दिलेर) आगे कर दिया। अन्य तीन के नाम बढ़वाने को उन्होंने एक बार फिर से नकार दिया।
भीम आर्मी ने फसाये अन्य तीन निर्दोष
आ रहे उप चुनावो में लड़ने जा रही भीम आर्मी को मंजू जी ने निशाने पर लेते हुए अपने ऊपर लगने वाले सभी आरोपों को भीम आर्मी पर डाल दिया। मंजू दिलेर ने कहा यह सारा बखेड़ा भीम आर्मी द्वारा खड़ा कराया गया है नाकि उनके द्वारा। वहीं भीम आर्मी के कहने पर तीन निर्दोषो को आरोपी भी बनाया गया है। नाम बढ़वाने में न तो उनकी रूचि है और न ही वह चाहती है कि एक भी निर्दोष फसाया जाए।
पोस्टमार्टम में रेप नहीं आया तो रेप का केस न चलाया जाए
अभी तक गैंग रेप की थ्योरी में प्रबल बल देने वाली सांसद की बेटी ने एक बार फिर कहा कि उन्हें शुरू में मामले की सच्चाई नहीं पता थी। जिसके कारण देश में बढ़ते माहौल को देखते हुए उन्होंने सवेंदना प्रकट करी थी। उन्होंने साथ ही दोहराया कि वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर सभी निर्दोषो को बाइज्जत बरी किया जाना चाहिए। अगर बलात्कार नहीं हुआ तो उसका मामला न दर्ज हो।
चंद्रशेखर हाथरस आकर करना चाहते थे सहारनपुर जैसे दंगे
सांसद की बेटी मंजू दिलेर ने हमें बताया कि उन्होंने प्रशासन से गुजारिश करी थी कि चंद्रशेखर आने वाले है तो भीम आर्मी वाले ठाकुरो की बहु बेटियों की इज्जत के साथ भी खिलवाड़ कर सकती है। इसलिए ठाकुरो के घर के आगे भारी पुलिस फ़ोर्स लगाई जाए ताकि कुछ भी अनहोनी न हो जाए। वहीं बार बार मंजू दिलेर जी ने भीम आर्मी को मामले को तूल देने व निर्दोषो को फसाये जाने का आरोप लगाते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
सांसद जी ने दाह संस्कार को इसलिए कहा था गलत हुआ क्यूंकि उस समय सबको शांत करना था
मंजू जी ने बताया कि दाह संस्कार पर सांसद जी ने इसलिए ऐसा बयान दिया क्यूंकि उस समय वहां का माहौल ऐसा था कि सबको चुप करना जरुरी हो गया था। जिसके बाद उन्होंने बैठ कर घरवालों से बात कर उन्हें समझाया था कि दाह संस्कार क्यों कराया गया।
पूरा गाँव मंजू दिलेर से है खफा
हाथरस की किसी भी गली मोहल्ले में आप जाएंगे तो आपको हर जुबान से यही सुनने को मिलेगा कि छुटपुट मामले को सांसद की बेटी मंजू दिलेर ने अपने फायदे के लिए इतना बड़ा मामला बना दिया। जिसमे सांसद की बेटी के दबाव के चलते पुलिस ने गैंग रेप को दर्ज किया था जबकि पुलिस शुरू से ही गलत मामला दर्ज करने के खिलाफ थी। मंजू जी के प्रति उबाल को देखते हुए हमने मंजू जी से संपर्क किया जिसमे मंजू ने अपनी राग ही बदल दी। साफ़ झलक रहा था कि मंजू जी को मामले की पूरी सच्चाई पता थी लेकिन दाबाव में वह कुछ कर नहीं पाई।
कुल मिलाकर मंजू दिलेर ने चल रही जांच व आ रही सच्चाई से खुद को अपडेट किये हुआ था जिसके कारण उन्होंने रेप थ्योरी पर जाँच व बाइज्जत बरी करने जैसी बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अब दूसरे पक्ष से भी मिलेंगी व जाँच में सहयोग करेंगी। और अगर लड़की के घर वालो ने निर्दोषो को फसाया है तो उनपर भी विधिक कार्यवाई की जाये। वहीं लड़की के लड़के संग प्रेम सम्बन्ध से भी मंजू दिलेर अवगत थी।
NOTE: इस रिपोर्ट में कई अन्य चीजे जोड़ी जानी बाकी है (जैसे की अन्य आरोपी बनाये गए लोगो की मोबाइल लोकेशन, उनका स्थान व संदीप के पिता जी का बयान) कृपया सभी अपडेट पाने के लिए हमारे ट्वीटर अकाउंट @fDikhanaको फॉलो कर लें। यह मीडिया पोर्टल डीयू के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है जिसके संपादक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों जैसे एशिया टाइम्स, वाशिंटन पोस्ट, जिहाद वाच, मॉडर्न डिप्लोमेसी, कुर्रिएर इंटरनेशनल के लिए लेख लिखते है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’