विदाई के दौरान तमंचे के बल पर दलित प्रेमिका को दूल्हे की ही गाडी में भगा ले गया युवक, लग गया SC-ST एक्ट
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक दलित युवती को गाँव का ही उसका प्रेमी विदाई के समय तमंचे के बल पर उठा ले गया। फ़िल्मी स्टाइल में हुए इस कृत्य को देख कर उसका होने वाला पति स्तब्ध है।
मिल रही सुचना के अनुसार कलानौर में महम बेरी रोड पर स्थित चिंदा होटल के पास हथियारबंद युवको ने एक बारात को अचानक ही रुकवा लिया। आरोपियों ने दुल्हे और उसके रिश्तेदारों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और दुल्हन समेत गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
घटना मोखरा गांव की है जहां एक दलित युवती की शादी भिवानी के एक लड़के से हो रही थी। इलाके के लोगो के अनुसार लड़की का पड़ोस में रह रहे सवर्ण लड़के मोहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे परिवार वाले बेहद परेशान थे।
मामले पर कई बार पंचायत भी बुलाई गयी जिसपर लड़के ने लड़की को छोड़ने की बात कहते हुए मामला शांत करवा दिया था।
वहीं घरवालों को डर था कि लड़की कोई गलत कदम न उठा ले जिसके बाद उन्होंने लड़की की जल्द शादी तय कर महज 5 बारातियो की उपस्थिति में विदाई करवा डाली।
शादी की भनक लगने पर प्रेमी ने अपने 5 से 6 दोस्तों की मदद से विदाई को निकली सफारी गाडी को रास्ते में ही रुकवा लिया व गाडी सहित लड़की भगा ली।
लड़की को लेकर युवक खिजरपुर जट माजरा गाँव स्थित अपनी बुआ के यहाँ पंहुचा जिसपर बुआ ने उसकी मदद करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बुआ के समझाने पर युवक युवती को मोहना चौकी के बाहर छोड़ कर फरार हो गया।
जिसके बाद युवती से जब पुलिस कर्मियों ने पूछताछ करी तो पहले तो युवती ने युवक द्वारा जबरदस्ती भगा ले जाने की बात स्वीकार्य करी लेकिन उसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने उसके साथ प्रेम प्रसंग की बात को मान लिया।
पुलिस ने युवक के खिलाफ फिलहाल जबरन अपरहण व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है व आगे की कार्यवाई कर रही है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’