यूपीएसी स्पेशल

भारत में जन्मी गीता गोपीनाथ बनी आईएमएफ (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री

आईएमएफ के शोध विभाग के निदेशक और आर्थिक सलाहकार का पद संभालेंगी।

नई दिल्ली : हार्वर्ड की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है। वह आईएमएफ के शोध विभाग के निदेशक और आर्थिक सलाहकार का पद संभालेंगी। आईएमएफ वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम कर रही एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संस्था है।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद गीता इस पद को सँभालने वाली दूसरी भारतीय होंगी। आईएमएफ प्रमुख क्रिश्चियन लागर्ड ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि ”गीता दुनिया के महान अर्थशास्त्रियों में से एक है”।
गीता का जन्म १९७१ में कोलकाता में हुआ था, परन्तु अब वह एक अमेरिकी नागरिक है। गीता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम और दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढाई की है । वर्तमान समय में गीता हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह तीसरी महिला और नोबेल विजेता डॉ अमर्त्य सेन के बाद ऐसी दूसरी भारतीय हैं जो हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की स्थायी मेंबर हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button