दिल्ली एनसीआर

केजरीवाल- BJP नहीं चाहती शाहीन बाग़ धरना ख़त्म हो, कुमार विश्वास- बिठाओ तुम उठाएं दूसरे !

नईदिल्ली : शाहीन बाग़ को लेकर कुमार विश्वास व केजरीवाल में सोशल मीडिया वार छिड़ चुका है।
देशभर में लोग CAA व NRC को लेकर अपना विरोध व समर्थन जता रहे हैं। वहीं राजधानी दिल्ली काचर्चित शाहीन बाग़ इलाका जहां लगभग 1.5 महीने से मुस्लिम समाज की महिलाएं व बच्चे कानून के विरुद्ध धरने पर बैठी हैं।
लेकिन स्थानीय लोगों ने धरने के कारण लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या की शिकायत की, दिल्ली पुलिस नें धरना देने वालों से रास्ते छोड़ने के लिए कई बार आग्रह भी किया है। लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में ये मुद्दा भी बना हुआ है। इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें शाहीन बाग़ धरना का आरोप भाजपा पर दे मारा।
एक बयान में CM केजरीवाल बोले “शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।”
केजरीवाल के इस बयान पर कभी आम आदमी पार्टी के नेता रहे कवि कुमार विश्वास नें कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने फिर शाहीन बाग़ धरने पर समर्थन का आरोप आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगाया।
कुमार नें केजरीवाल को अपनी शैली में जवाब देते हुए कहा “अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएँ दूसरे ?

तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूँ, तुम कह रहे हो हटाओ।”

आगे कुमार नें केजरीवाल के लिए शायरियों की कुछ पंक्तियां लिखी :

“अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए,
बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है,
छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे,
हमसे बेहतर तो तुझे, तू भी नहीं जानता है”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button