महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ क्षत्रिय महासभा का प्रदर्शन, कहा: ‘सुशांत केस की CBI जांच न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा’
अलीगढ़: एक्टर सुशांत केस में अब क्षत्रिय महासभा ने भी मोर्चा खोल दिया है, आन्दोलन की भी चेतावनी दी है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में कल उत्तरप्रदेश में लोग महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे।
दरअसल यूपी के अलीगढ़ जिले में कल सुरेंद्र नगर स्थित साईं मन्दिर पार्क के सामने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले, हमारी महाराष्ट्र सरकार से माँग है। प्रदर्शनकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका की मांगों का भी समर्थन जताया। उन्होंने CBI जांच न होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। प्रदर्शनकारियों ये भी कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ हैं और CBI जाँच नही हुई तो अभी 50 भाई सामने आये हैं फिर 50 हज़ार भाई मैदान होंगे।”
इसके अलावा भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के समर्थन में रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी कलाई आगे बढ़ाकर उनकी हर मदद करने प्रतिज्ञा ली और सीबीआई जांच की भी माँग की ।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’