Uncategorized

कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता दीदी को झटका, भाजपा की रथयात्रा से ब्रेकर हटा

17 दिसंबर को भाजपा नें कोर्ट में सरकार को दी थी चुनौती, एकल पीठ का फैंसला भी सरकार के पक्ष में लेकिन खंडपीठ से भाजपा को मिली हरी झंडी

कलकत्ता : भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल से अब राहत वाली खबर निकलकर आई है, जिसका उन्हें बेशब्री से इंतजार था | दरअसल देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा अमित शाह के नेतृत्व में बंगाल में रथयात्रा करना चाहती थी लेकिन उसकी चाह के पीछे थी ममता सरकार की अनुमति | हालांकि अब इसको सरकार तो नहीं लेकिन कोर्ट के सहारे हरी बत्ती मिल गई |

भाजपा की रथयात्रा को ममता सरकार नें कहा था नो :

भारतीय जनता पार्टी 2019 के फाइनल को देखते हुए पश्चिम बंगाल में जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार खातिर रथयात्रा करना चाहती थी लेकिन इस बीच आ गया था ममता सरकार का ब्रेकर | दरअसल सरकार नें कहा था रथयात्रा से सूबे में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ सकते हैं | इसीलिए सरकार नें इसको नो कह दिया था फिर क्या था ? भाजपा भी ऐसे ही कहाँ मानने वाली थी वो सोमवार 17 दिसंबर को पहुंच गई कलकत्ता हाईकोर्ट, और कहा कि देखिए सरकार यात्रा को कैसे मना कर रही है ?

कोर्ट की एकल बेंच की भी नो, अंत में खंडपीठ से हरी झंडी :

भले ही भाजपा नें कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन उसकी एकल पीठ नें ममता सरकार के ही आदेश को सही माना था | लेकिन भाजपा इसके बाद मामला लेकर पहुंच गई खंडपीठ के पास जहाँ उसकी अरज को सुना गया और आख़िरकार अब रथयात्रा को हरी झंडी मिल गई |
भाजपा अब अगले डेढ़ महीने पूरे राज्य की सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में जोरदार तरीके से रथयात्रा निकल कर जनता के बीच जाएगी |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button