ट्विटर ट्रेंड: ‘कश्मीर मेरा है’ & ‘अबकी बार छठ मइया नहाएंगी डल झील के पार’-कपिल मिश्रा
'आप' के बागी MLA कपिल मिश्रा नें कश्मीर की समस्याओं को हल करने के लिए सुझाया कश्मीर में छठ का विचार, सोशल मीडिया में दिखा समर्थन
नईदिल्ली : इस बार जम्मू कश्मीर में छठ मनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें सोशल मीडिया का भारी समर्थन मिल रहा है |
कल से ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया में पूर्वांचलियों का प्रमुख त्यौहार छठ ट्रेंड कर रहा है | ट्विटर में “कश्मीर मेरा है”, “आर्टिकल-370” व “छठ आन डल लेक” एक साथ कई हजारों ट्वीट रीट्वीट के साथ ट्रेंड हो रहा है |
दरअसल आम आदमी पार्टी के बागी विधायक व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा नें एक माँग की है और ये माँग है जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित मशहूर डल झील पर छठ मनाने का |
कपिल मिश्रा की इस मांग पर इसे लेकर ट्विटर में अचानक बाढ़ सी आ गई और सोशल मीडिया में लोगों नें इसके लिए समर्थन जताना भी शुरू कर दिया गया | इसके समर्थन में कई भाजपा नेता व मशहूर सेलेब्रिटी भी दिखे जहाँ फ़िल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री भी अग्रणी रहे |
Wow Its now trending in India #ChhathPujaAtDalLake
इस बार
छठी मैया की जयकार
डल झील के भी पारआओ इस बार छठ पूजा डल झील में मनाएं#ChhathPujaAtDalLake
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 28, 2019
कपिल मिश्रा का मानना है कि “कश्मीर समस्या को हल करने के लिए ये अनोखा तरीका है और इसके लिए हम लोगों नें भारी संख्या में J&K राज्यपाल को खत भी लिखा है |”
उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा कि “जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर “छठ पूजा” शुरू हो गई, कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी, आर्टिकल 35A को हटाएं, डल झील में छठ मनाए
जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर “छठ पूजा” शुरू हो गई, कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी#Article35A को हटाएं
डल झील में छठ मनाएंआओ इस बार छठ पूजा डल झील में मनाएं#ChhathPujaAtDalLake
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 28, 2019