जॉर्ज फ्लॉयड केस- ‘साधुओं की लिंचिंग पे बॉलीवुड एक शब्द नहीं बोला’- बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना
मुंबई : अमेरिका में अश्वेत की मौत पर ट्रेंड चलाने वाले बॉलीवुड कलाकरों पर कंगना ने तीखे सवाल दाग दिए हैं।
अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की हाथों हुई मौत का मुद्दा भारत में ट्रेंडिंग में आ चुका है। बॉलीवुड के कई कलाकार अश्वेत नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर “ब्लैक लाइव्स मैटर” मुहिम भी चला रहे हैं।
#BlackLivesMatter: Priyanka Chopra Jonas & Disha Patani Labelled ‘Hypocrites’ By Netizens@priyankachopra #PriyankaChopra @DishPatani #DishaPatani #RacismInAmerica #Koimoi https://t.co/ZPmNB66JmA
— Koimoi.com (@Koimoi) June 2, 2020
इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत नें बॉलीवुड से जुड़ी एक वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू दिया है। इस बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों की अवसरवादी बयानबाजी पर उनकी खूब मिट्टी पलीद की है। उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू साधुओं की लिंचिंग पर बॉलीवुड की चुप्पी पर कलाकारों की जमकर आलोचना की है।
एक्ट्रेस कंगना ने कहा कि “दो हफ्ते पहले एक साधु की मॉब लिंचिंग हुई थी, लेकिन किसी ने एक शब्द नहीं कहा। ये सब महाराष्ट्र में हुआ जहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज रहते हैं।”
आगे कंगना ने आरोप लगाया कि “बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिर्फ बहती गंगा में हाथ धो लेते हैं ताकि उन्हें 2 मिनट का फेम हासिल हो जाए। इंडस्ट्री के लोगों में आजादी से पहले की गुलामी भरी पड़ी है, इसलिए ‘सफेद लोगों’ की चलाई मुहिम का हिस्सा बनना पसंद करते हैं।”
कंगना ने देश में पर्यावरण व सामाजिक मुद्दों परनिस्वार्थ भाव से काम कर रहे कई एक्टिविस्टों के लिए कहा कि “ऐसे लोग बिना किसी सहयोग या पहचान के देश में बड़े काम कर रहे हैं। उनमें से कइयों को पद्म श्री भी मिला मैं उन लोगों की कहानियां सुनकर चकित थी। लेकिन इंडस्ट्री के लोग कभी भी ऐसे लोगों को सम्मान नहीं देते।”
कंगना ने अंत में कटाक्ष करते हुए कहा कि “शायद साधू या आदिवासी लोग बॉलीवुड वालों और उनकी फैंस के लिए ज्यादा फैंसी नहीं हैं इसलिए वो उनकी ओर ध्यान नहीं देते।”
EXCLUSIVE: Bollywood celebs react on Black Lives Matter; Kangana Ranaut says still no word on Sadhu lynching – https://t.co/1rkD0lBkJj #KanganaRanaut
— Pinkvilla (@pinkvilla) June 2, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’