चुनावी पेंच

MP: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हर बार फसल मैं उगाता हूँ, दे किसी और को देता हूँ, शिवराज के मंत्री बोले- BJP में आते हैं तो स्वागत है

बुराहनपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व पीसीसी प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव को खंडवा लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार नहीं होने के दर्द से उनका दर्द झलका है।

बुरहानपुर में शुक्रवार को जनसभा के दौरान अरुण यादव ने कहा कि वह बीज बोते हैं, खेत में कड़ी मेहनत करते हैं और जब फसल काटने की बात आती है, तो पार्टी उन्हें किसी और को देने की आज्ञा देती है। यादव ने कहा कि वह पार्टी की सेवा के लिए हमेशा खुशी-खुशी ऐसा करते हैं।

यादव ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के इस बयान से प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। उधर भाजपा ने भी चुटकियां लेना शुरू कर दिया है। शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा ”अरुण यादव के साथ कांग्रेस में लगातार अन्याय हो रहा है, इसलिए उन्हें अब अपने राजनीतिक भविष्य पर विचार करना चाहिए. अगर वह भारतीय जनता पार्टी में आते हैं तो उनका पूरा स्वागत है।”

मंत्री ने यह भी कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाली कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के नेता अरुण यादव का अपमान किया है. अरुण यादव के साथ-साथ यह पूरे पिछड़ा वर्ग का अपमान है। इसलिए अब उन्हें राजनीतिक भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।

खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अरुण यादव को सबसे आगे माना जा रहा था।  दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने बयान दिया था कि यादव का नाम लगभग तय हो गया है। हालांकि, पिछले हफ्ते, नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद, यादव ने उन्हें व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा उपचुनाव लड़ने की अनिच्छा के बारे में पत्र लिखा था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button