‘शहादत व व्यापार एक साथ नहीं’- जिंदल कंपनी आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में उतरी !
नई दिल्ली : जिंदल कम्पनी नें देश से ज्यादा चीन के व्यापारिक रिश्तों को महत्त्व देने वाले उद्योगपतियों की क्लास लगाई है।
भारत चीन के सीमा विवाद के बीच देश में हिंदी चीनी बाय बाय चीनी कम करो, बॉयकॉट चाइना के नारे सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक दिखे। CAIT व स्वदेशी आंदोलन जैसे हजारों संगठनों नें चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का व्यापक अभियान चलाया।
इसी कड़ी में हीरो साइकल्स, जिंदल, रेलवे सहित कई भारतीय कंपनियों नें भी चीनी कंपनियों से अपनी डील रद्द कर दी है। जबकि इस मुहिम में अन्य कम्पनियों की असहमति के बावजूद सबसे मुखर जिंदल ग्रुप रहा है।
जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल नें बताया कि उनके चीन से व्यापार बंद करने के फैसले से देश के बहुत उद्योगपति परेशान हैं। दरअसल कई उद्योगपति चीन के साथ उनके व्यापार को स्वस्थ मार्जिन और निरंतरता बनाए रखने वाला बताते हैं।
वहीं जिंदल ग्रुप ने चीनी कच्चा माल पर भी सवाल उठाए और बयान में जोड़ते हुए कहा कि “यह स्थिति हमारे अपने घरेलू विक्रेताओं को विकसित करने के बजाय चीन से सस्ते आयात को आँख बंद करके स्वीकार करने में हमारी शालीनता के कारण आई है।”
आगे सज्जन जिंदल नें व्यापार से ज्यादा देश की सेना को महत्व देते हुए सेना का समर्थन जताया उन्होंने कहा कि “हम अपने व्यापार के लिए सस्ता चीनी कच्चा माल खरीद कर पैसा नहीं कमा सकते हैं, जब हमारे सैनिक उनके द्वारा LAC में मारे जा रहे हैं। हमें अपने सशस्त्र बलों और सरकार का समर्थन करना होगा और साबित करना होगा कि हम चीनी के खिलाफ इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।”
इसके बाद जिंदल समूह नें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को भी पुरजोर समर्थन किया उन्होंने कहा कि “यह हम सभी के लिए एक साथ आने और एक मजबूत आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने का अवसर है।”
आगे जिंदल समूह नें चीन जैसे विदेशी उत्पादों की बजाय देशी उत्पादों पर भरोसा जताने की अपील की। सज्जन जिंदल ने कहा कि “आइए हम गुणवत्ता और पैमाने हासिल करने में अपने घरेलू उत्पादकों का समर्थन करें। हमें अपने उत्पादों के प्रति निष्ठा दिखानी होगी।”
This is an opportunity for us all to come together and push for a stronger #AtmaNirbharBharat . Let us support our domestic producers in achieving quality and scale. We have to show loyalty to our own products. @FollowCII @NITIAayog @ficci_india @ASSOCHAM4India @siamindia
— Sajjan Jindal (@sajjanjindal) July 6, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’