झारखंड: ईद के मौके पर दुकानदार ने हिंदू युवक को नमाज़ पढ़ाकर कराया जबरन धर्मांतरण, आरोपी गिरफ्तार
गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में शुक्रवार को ईद की नमाज पढ़वाकर जबरन मुस्लिम धर्म कबूल कराने का मामला सामने आया हैं।
धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव
गोड्डा जिले के डकैता गांव के रहने वाले 45 वर्षीय शंकर पंडित पुत्र रामेश्वर पंडित पिछले डेढ़ साल से बिहार के भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला जलाहा गाँव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद मंसूरी के यहाँ 150 रूपये दैनिक वेतन पर काम कर रहा था।
शुक्रवार को मोहम्मद खुर्शीद मंसूरी ने डकैता गांव निवासी शंकर पंडित, जो उसकी दुकान पर काम कर रहे थे, को ईद की नमाज पढ़वाकर मुस्लिम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया।
धर्मांतरण के बाद बदला नाम
जबरन धर्म परिवर्तन के इस मामले में शंकर पंडित से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल से उनके दुकान में काम कर रहे थे। शंकर पंडित ने कहा कि मोहम्मद खुर्शीद मंसूरी द्वारा मस्जिद में ले जाकर मुझे नमाज पढ़ाकर मुस्लिम बनने को मजबूर किया। धर्म परिवर्तन करने के बाद खुर्शीद अंसारी ने मेरा नाम शंकर पंडित से बदलकर सलीम मंसूरी रख दिया।
प्रधान ने कराई शिकायत
धर्मांतरण की जानकारी मिलते ही शंकर पंडित की पत्नी रूपाली देवी एवं पुत्र जीतू पंडित ने इसका विरोध किया और ग्राम प्रधान नीलमणि मुर्मू के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई। ग्राम प्रधान ने मामले को गंभीरता से देखते हुए ललमटिया थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय दल बल के साथ पहुंचकर खुर्शीद मंसूरी और शंकर पंडित को ललमटिया थाना ले आए।
आरोपी गिरफ्तार, पड़ताल जारी
इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जांच पड़ताल चल रही है। आरोपित को पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।
भाजपा सांसद ने सोरेन सरकार को घेरा
उधर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है। उन्होंने सम्बंधित खबर को साझा करते हुए लिखा है कि लगता है कि हम वोट बैंक की राजनीति में फिर से देश बाँटने की ओर जा रहे हैं। धिक्कार है हेमंत सोरेन सोरेन की सरकार पर।