इतिहास में आज

चंद्रयान2 : कई रात नहीं सोए थे वैज्ञानिक, आज ग़म नें ISRO के बब्बर शेर को भी रुला दिया

बेंगलुरु : चंद्रयान के ग़म नें आज ISRO चीफ़ सिवान को भी रुला दिया ।

ISRO का बहुआयामी मिशन चंद्रयान2 अपने लक्षित परिणाम तक नहीं पहुंच सका । रात लगभग 1 बजे विक्रम लैंडर की चंद्रमा की कक्षा में लैंडिंग होनी थी लेकिन ये सफ़र महज़ 10 सेकंड पहले रुक गया और ISRO का मिशन से सम्पर्क टूट गया ।

हालांकि ISRO चीफ़ नें कहा कि अभी भी हम डेटा को ढूढ़ने की कोशिश में हैं हो सकता है कुछ सकारात्मक मिले ।

वहीं आज सुबह देश इसके बारे में जान चुका था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देर रात तक ISRO मुख्यालय बेंगलुरु में चश्मदीद बने रहे । फ़िर सुबह 8 बजे वहीं से इस मिशन के बारे में उन्होंने देश को संबोधित किया और कहा कि “देश इसरो के वैज्ञानिकों के साथ है हमारा हौसला कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है । विज्ञान में विफलता नहीं होती बल्कि प्रयास और प्रयोग होते हैं ।”

वहीं इसरो मुख्यालय से विदा लेते वक़्त एक बेहद भावुक क्षण आया जब प्रधानमंत्री मोदी ISRO चीफ़ K. सिवान से मिले दोनों लगभग आधे मिनट तक गले मिले और इसी दौरान सिवान अपने आप को रोक नहीं पाए और आंखें डबडबा गईं ।

यह दर्शाता था कि इन वैज्ञानिकों नें इस मिशन के लिए कितनी रातें कुर्बान की होंगी और जब मनचाहा परिणाम नहीं मिला तो उनका भावुक होना लाज़मी है ।

उधर देश भर में लोग अपने वैज्ञानिकों को गर्व बता रहे हैं और उन्हें भविष्य के मिशन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button