भारत ने मार गिरायी अंतरिक्ष में सैटेलाइट, चीन हुआ स्तब्ध
नई दिल्ली: भारत ने वो कर दिखाया जिसके सिर्फ सपने ही देखे जा सकते है। भारत ने A SAT मिसाइल की मदद से धरती से सैकड़ो किलोमीटर दूर सॅटॅलाइट को भी मार गिराने की क्षमता हासिल कर ली है।
भारत रूस, अमेरिका और चीन के बाद ऐसा करने वाले चौथा देश बन गया है। प्रधान मंत्री मोदी ने इसकी सुचना मीडिया को देते हुए बताया की भारत की सुरक्षा को चारो तरफ से यह कदम सुरक्षित करेगा इसी के साथ भारत स्पेस क्लब के गिने चुने सदस्यों में भी शामिल हो गया है।
#UPDATE India has destroyed a low-orbiting satellite in a missile test that puts the country in the space “super league”, Modi says.
India is now the fourth country after the US, Russia and China to have carried out the feat pic.twitter.com/TF2nHft4Da
— AFP news agency (@AFP) March 27, 2019
मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी जी ने कहा “भारत के वैज्ञानिको ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल कर ली है”। आपको बता दे की यह एंटी सैटेलाइट मिसाइल पूर्ण रूप से स्वदेशी जिसको भारत की DRDO ने विकसित किया है।
इस मिशन को नाम “मिशन शक्ति” दिया गया था जिसमे भारतीय मिसाइल लोअर ऑर्बिट में मौजूद जासूसी सैटेलाइट को मार गिराने में सक्षम होगी।
इस मुकाम को पाने के बाद भारत में विज्ञान को नयी गति प्राप्त होगी वही सुपर पावर बनने की राह भी आसान हो जाएगी।