Uncategorized

Ind-Aus: बुम्रा ने मैच में उम्मीद जगाई, पर उमेश के हाँथों की गेंदबाजी काम न आई

विशाखापत्तनम टी-20: भारत की अंतिम ओवर में ये अब तक चौथी हार, 3 विकेट से हारे इंडियन

विशाखापत्तनम (आंध्र.प्र.) : एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में हाँथों हार गया |

तू चल मैं आया की धुन में मस्त थे भारतीय खिलाड़ी :

भारतीय सेनापति कोहली नें इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था | हालांकि कई दिनों से आउट आफ फार्म चल रहे केएल राहुल नें बेहतरीन बैटिंग की इस तरह से उन्होंने टी-20 कैरियर की 5वीं फिफ्टी ठोकी इसी के साथ वो टीम को टॉप स्कोरर रहे |

एक समय 80 रन पर 2 विकेट थे फिर उसके बाद जो हुआ वो भारतीय फैन्स उम्मीद भी नहीं किए होगे | बल्लेबाज तू चल मैं आया कि धुन में बैटिंग करना शुरू किए और 100 रन में 6 विकेट ढेर हो गए |

उपकप्तान धोनी नें 37 गेदों में 29 रन की स्लो मोड में बैटिंग करते हुए दूसरे टॉपर बने लेकिन कप्तान कोहली नें 17 गेदों में 24 रन ठोके और जल्दी चलते बने |

कंगारू बालर कूल्टर नाइल नें भारतीयों बैटिंग की कमर तोड़ते हुए 26 रन देकर 3 विकेट लिए |

बुम्रा के ओवर में जीत का मजा उमेश के ओवर में हार की सजा :

कम स्कोर के कारण जो लोगों नें सोचा था कि एक तरफा मैच होगा वो तो भारतीय बालरों ने शुरुआती ओवरों में ही गलत साबित कर दिया और 5 रन पर 2 कंगारू बैटर पवेलियन का रास्ता पकड़ लिए | इसके बाद फिर तीसरे विकेट की 84 रनों की पार्टनरशिप से लगा कि अब भारत के हाँथ से मैच सरक गया |

हालांकि इसके बाद कुछ रन आउट नें एक बार फिर से मैच में भारत को जिन्दा किया और कंगारू भी सख्ते में आ गए | एक समय स्कोर 102 में 5 विकेट गिर गए |

असली मजा अब आखिरी 2 ओवरों का आया जब 8 गेंद में 15 रन चाहिए थे तभी यार्कर मैन बुम्रा की 2 कातिलाना गेदें आई और दो कंगारुओं की विकेट ले उड़ी |

यहाँ से अब लगा भारत इस मैच में जीत के पास पहुंच गया | कप्तान ने अब मैच के क्लाइमेक्स वाले ओवर की जिम्मेदारी दी पेसर उमेश यादव को | इस ओवर में उमेश नें 2 चौके पिटवा दिए और 3 बार दो दो रन | इसी के साथ भारत की उम्मीद बस उसी वक्त टूट गयी जब 2 रन कंगारुओं नें आखिरी गेंद में आसानी से ले लिए |

इस मैच में कूल्टर नाइल को मैन आफ द मैच का ईनाम मिला |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button