भारत में बीते तीन सालों में करोड़पतियों की संख्या में हुआ इजाफा
विभाग ने कहा कि बीते तीन सालों के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले करदाताओं की संख्या में करीब 68% की वृद्धि हुई है।
नई दिल्ली :- भारत में बीते तीन सालों में करोड़पतियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों के दौरान देश में एक करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़कर 81,344 हो गई है।
विभाग ने कहा कि बीते तीन सालों के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले करदाताओं की संख्या में करीब 68% की वृद्धि हुई है। सीबीडीटी ने कहा है कि, देश में एक करोड़ रुपये से अधिक आय वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है ।
2014-15 में करदाताओं की संख्या 88,649 थी जो 2017-18 में बढ़कर 1,40,139 हो गई। वहीं एक करोड़ रुपये से अधिक आय वाले करदाताओं की संख्या 48,416 से बढ़कर 81,344 हो गई, जो 68 फीसद अधिक है।
सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा है कि करदातों की संख्या में वृद्धि का कारण सरकार द्वारा किये गए आर्थिक सुधार हैं। हम आपको बता दें कि सरकार ने दावा किया है कि जीएसटी से करदातों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस आंकलन के लिए आधार वर्ष 2014-15 माना गया है ।