आमिर के तुर्की दौरे के बीच बोले कांग्रेस सांसद- ‘भारत में चरमपंथ की फंडिंग करता है तुर्की’
नई दिल्ली: आमिर खान के तुर्की के बीच कांग्रेस सांसद ने तुर्की पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
भारत में तुर्की का मुद्दा फिर एक बार तेज हो उठा है। पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला से उनके पैलेस में मुलाकात करते हैं। तो अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने तुर्की पर भारत में चरमपंथी कामों के लिए फंडिंग करने की बात कही है।
सिंघवी ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एद्रोगन को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि “एर्दोगन एक नए स्व-नियुक्त खलीफा बनने के मिशन पर हैं। वह हमेशा से भारत विरोधी रहा है।”
आगे सिंघवी ने जोड़ते हुए कहा कि “उनके अंतर्गत तुर्की का धार्मिक निदेशालय भारत में चरमपंथ को फंडिंग करता है। तुर्की हमारे लिए सबसे बड़ा अदृश्य खतरा है। एर्दोगन या उनके किसी भी परिचित पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।”
#Erdogan is on a mission to become a new self appointed Caliph’. He has always been anti-India and Turkey’s religious directorate under him is funding extremism in India.#Turkey is the biggest invisible threat for us. Erdogan or any of his acquanitances shouldn’t be trusted.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 17, 2020