राजनैतिक विवाद में भाजपा कार्यकर्ता ने ब्राह्मण, राजपूत, यादव सहित 48 लोगों पर दर्ज कराया SC-ST एक्ट
सागर – दरअसल मामला बीते दिन 27 जनवरी का है, जहां जिले की खुरई तहसील में सेल्फी पाइंट तोड़े जाने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया था।
विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला, जिसमें दोनों पक्षों के सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हो गए थे। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता जगदीश अहिरवार निवासी निर्तला की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कांग्रेस के पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे सहित 48 लोगों पर विभिन्न धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दर्ज मामले में 50 फीसदी ब्राह्मण
खुरई में 27 जनवरी को हुए राजनैतिक विवाद में दर्जनों लोगों पर एससी एसटी एक्ट में के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जब नियो पालीटिको टीम द्वारा इस केस में जांच पड़ताल की गई तो हमने पाया कि मामले में 48 लोगों में से 50 फीसदी ब्राह्मणों को एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है।
अनुपस्थित व्यक्ति को बनाया आरोपी
घटना के बाद जब नियो पालीटिको टीम द्वारा जगदीश अहिरवार से बात करने की कोशिश गई तो पीड़ित ने हमसे बात करना जरूरी नही समझा और फोन काट दिया। पीड़ित ने कहा कि आप थाने में पता कर लीजिये मुझे जो लिखाना था लिखा दिया है।
जिसके बाद हमने आरोपी बनाये गए ऋषि उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस समय ये घटना घटित हुई उस समय वह घटना स्थल पर उपस्थित नही थे, ऋषि के मुताबिक घटना के समय वह सागर में अपने मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था तथा दूसरे दिन दोपहर के समय घर लौटा।
हमारे पूछने पर उसके द्वारा शादी समारोह के कुछ फोटो और आमंत्रण पत्र भी हमारे साथ शेयर किये गए हैं।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121