Uncategorized

टी-20 विश्वकप 2020 के मैचों का ऐलान, भारत-पाक का मैच नहीं…

भारत को पहला मैच पर्थ में 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जबकि टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा जब क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जायेंगे

दुबई : पूर्व चैम्पियन भारत का सामना अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान किया ।

पीटीआई के मुताबिक़ भारत को पहला मैच पर्थ में 24 अक्टूबर को खेलना है जबकि टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा जब क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जायेंगे । उधर भारत पहले दौर में अपने चिरपरिचित विरोधी टीम पाकिस्तान से नहीं खेल पाएगा क्योंकि पाकिस्तान और भारत दोनों अलग अलग ग्रुप में हैं | और इनकी भिड़ंत पहले दौर के मैचों पर निर्भर करेगी |
पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम 29 अक्टूबर को अगले सुपर 12 मैच में किसी क्वालीफायर से खेलेगी ।
पुरूषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा । इसके पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया का सामना 24 अक्टूबर केा सिडनी में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान से होगा ।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ हम जब भी आस्ट्रेलिया में किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हैं तो हमें पता होता है कि दुनिया के एक अरब क्रिकेटप्रेमियों को बेहतरीन आयोजन की गारंटी रहती है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बेहतरीन मैदान । शोर मचाने वाले, क्रिकेट को समझने वाले जुनूनी दर्शक जो टी20 विश्व कप के लिये चाहिये ।’’

गत चैम्पियन वेस्टइंडीज पहला सुपर 12 ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से 25 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगा ।
ग्रुप वन में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज , न्यूजीलैंड और दो क्वालीफायर हैं जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका , अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर होंगे ।
पहला सेमीफाइनल एससीजी पर 11 नवंबर को और दूसरा उसी दिन एडीलेड ओवल पर खेला जायेगा । फाइनल 15 नवंबर को एमसीजी पर होगा ।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
पहला दौर :
18 अक्टूबर 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, साउथ जीलोंग
क्वालीफायर एटू बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग
19 अक्टूबर
: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर, तस्मानिया
क्वालीफायर बीटू बनाम क्वालीफायर बीफोर, तस्मानिया
20 अक्टूबर
: क्वालीफायर एथ्री बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एटू, साउथ जीलोंग
21 अक्टूबर :
क्वालीफायर बीथ्री बनाम क्वालीफायर बीफोर , तस्मानिया
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बीटू , तस्मानिया
22 अक्टूबर : क्वालीफायर एटू बनाम क्वालीफायर एथ्री, साउथ जीलोंग
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग
23 अक्टूबर : क्वालीफायर बीटू बनाम क्वालीफायर बीथ्री, तस्मानिया
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बीफोर , तस्मानिया
सुपर 12 :
24 अक्टूबर : आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका , पर्थ
25 अक्टूबर : एवन बनाम बीटू, होबार्ट
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, मेलबर्न
26 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम एटू , पर्थ
इंग्लैंड बनाम बीवन , पर्थ
27 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बीटू, होबार्ट
28 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम बीवन , पर्थ
आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ
29 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम एवन, सिडनी
भारत बनाम एटू, मेलबर्न
30 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी
वेस्टइंडीज बनाम बीटू, पर्थ                                                                                                                      31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड , ब्रिसबेन
आस्ट्रेलिया बनाम एवन, ब्रिसबेन
1 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, एडीलेड
भारत बनाम इंग्लैंड , मेलबर्न
2 नवंबर : एटू बनाम बीवन, सिडनी
न्यूजीलैंड बनाम एवन, ब्रिसबेन
3 नवंबर : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज , एडीलेड
आस्ट्रेलिया बनाम बीटू, एडीलेड
4 नवंबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, ब्रिसबेन
5 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम एटू, एडीलेड
भारत बनाम बीवन, एडीलेड
6 नवंबर : पाकिस्तान बनाम बीटू, मेलबर्न
आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न
7 नवंबर : इंग्लैंड बनाम एटू, एडीलेड
वेस्टइंडीज बनाम एवन, मेलबर्न
8 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम बीवन, सिडनी
भारत बनाम अफगानिस्तान, सिडनी
सेमीफाइनल :
11 नवंबर . सिडनी
12 नवंबर . एडीलेड
फाइनल :
15 नवंबर : मेलबर्न |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button