फलाने की पसंद

“दलित एक्टिविस्ट के कहने पर पकड़ा था ब्राह्मणवाद कुचलने का पोस्टर” – ट्विटर सीईओ

उन्होंने बताया की वहाँ मौजूद एक दलित महिला एक्टिविस्ट ने उन्हें अपना व्यक्तिगत अनुभव बताया व उनसे इस पोस्टर के साथ पिक्चर खिचवाने का अनुरोध किया था।

ट्विटर इंडिया : हाल ही में ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे कि भारत यात्रा विवादों से घिर गयी है । भारत में ट्विटर के एक्सपीरियंस को जानने के लिए आये जैक डोरसे कि एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमे सीईओ साहब ने हाथ में एक पोस्टर लिया हुआ जिसपर लिखा है “Smash Brahmanical Patriarchy” माने की ब्राह्मणवादी पितृसत्ता को कुचल डालो।

ट्विटर पर जैसे ही यह फोटो घूमी सीईओ साहब को अपने यूजर्स से ही ट्रोल होना पड़ गया, ट्विटर यूजर्स ने कहा की ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक ट्विटर को जातिगत भेदभाव बढ़ाने के आरोप में अपने सीईओ जैक डोरसे का अकाउंट ससपेंड कर देना चाहिए।


दरअसल अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्विटर के अनुभव को जानने के लिए जैक डोरसे ने कुछ महिला पत्रकारों व एक्टिविस्ट से मुलाकात की थी जिसमे खिचवाई गई एक फोटो सीईओ साहब के लिए गले की फांस बन गया है।




बुरी तरह ट्रोल हुए जैक को बचाते हुए उनकी कंपनी ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा की इस मुद्दे पर जैक को कुछ मालूम नहीं था, वहाँ मौजूद एक दलित एक्टिविस्ट ने उन्हें ये पोस्टर दे दिया और फोटो खिचवा ली। उनका इससे कुछ लेना देना नहीं है, वह सबकी भावनाओ का सम्मान करते है।

उन्होंने आगे बताया की वहाँ मौजूद एक दलित महिला एक्टिविस्ट ने उन्हें अपना व्यक्तिगत अनुभव बताया व उनसे इस पोस्टर के साथ पिक्चर खिचवाने का अनुरोध किया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button