1990 के दशक में जातिगत आरक्षण पर छात्रों के दर्द को बयां करती फिल्म हुडदंग, ट्रेलर हुआ लांच
स्टार अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल, नुसरत भरूचा और विजय वर्मा की फिल्म हुडदंग का ट्रेलर लांच कर दिया गया हैं।
फिल्म में नुसरत भरूचा सनी की प्रेमिका का रोल निभा रही है, तो वही सनी कौशल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 90 के दशक के एक स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं। जिसमें वह जातिगत आरक्षण के खिलाफ बिगुल फूंकते नजर आ रहे है।
ब्राह्मण और यादव का बेटा भी गरीब हो सकता हैं
वहीं इस फिल्म के बारे में बात करे तो सनी कौशल इस फिल्म में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट डड्डू ठाकुर का रोल में काफी अच्छे लग रहे हैं। जो आईएएस की तैयारी के साथ-साथ जातिगत आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ भी लड़ते नजर आ रहें हैं।
फिल्म में जातिगत आरक्षण के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए डड्डू ठाकुर के डायलॉग काफी वायरल हो रहे हैं। उन्ही में से एक डायलॉग है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है कि ब्राह्मण का बेटा भी गरीब हो सकता है और यादव का बेटा भी गरीब हो सकता है, तो अवसर उसे ही मिलना चाहिए जो गरीब हैं।
भाई विक्की कौशल की बात की जाये तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए अपनी खुश जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा कि “आर रहे है हुडदंग मचाने” हमे आप पर गर्व हैं।
8 अप्रैल को रिलीज़ होगी फिल्म
निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल नागेश भट्ट की फिल्म हुडदंग का ट्रेलर 30 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। यह फिल्म अगले महीने 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं।