जिन गणेश मूर्तियों को मुस्लिम महिला ने तोड़ा, उन्हें ससम्मान विसर्जित करने दुबई से बहरीन पहुँचा हिंदू युवा
मनामा (बहरीन): विदेश में रहने वाले हिंदू दिव्य पांडे ने चर्चित गणेश मूर्ति को लेकर अनुकरणीय काम किया है।
याद होगा पिछले हफ्ते ही बहरीन में एक मुस्लिम महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गणपति बप्पा की मूर्तियों को तोड़ रही थी। अब उसी मसले पर एक सुखद खबर भी आई। जब बहरीन में ही रह रहे दिव्य पांडे को इस घटना को जानकर काफी दुख हुआ। लेकिन भक्तिभाव से प्रेरित दुबई से बहरीन गए औऱ उस स्टोर से उन सभी मूर्तियों को ले गए।
मूर्ति स्थापना के उद्देश्य से दिव्य ने किसी तरह से बहरीन की सुपरमार्केट की उस दुकान मालिक से बात किया और उसे उन मूर्तियों को रखने के लिए कह दिया। फिर दिव्य ने दुबई से बहरीन के लिए उड़ान भरी और उन सभी गणेश मूर्तियों को वापस लाया।
इसके गणेश चतुर्थी के अवसर पर, उन्होंने उन मूर्ति की पूजा की, जिसे उन्होंने दुकान पर अक्षत पाया था और अपने होटल में ले आए। फिर दिव्य ने मूर्ति को अन्य मुर्तियों के टूटे हुए हिस्सों के साथ उन्हें समुद्र में ससम्मान विसर्जित कर दिया।
Remember just last week a video of a Muslim woman in Bahrain went viral in which she was breaking the idols of Ganapati Bappa.
Divya Pandey went to Bahrain from Dubai..took all those idols from that store..and what happened then you see in the video…@LostTemple7 @ShefVaidya pic.twitter.com/zT89RXIupu
— The Sanatan (@TheSanatanTimes) August 22, 2020
दिव्य के इस अद्भुत काम को सोशल मीडिया पर दुनिया भर के हिंदुओं की सराहना मिली। दिव्य ने इन वीडियो को ट्विटर से टीट्वीट भी किए हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’