हिंदू युवा नें रचा इतिहास, पाक वायुसेना में बने पहले हिंदू पॉयलट !
इस्लामाबाद (पाक) : वंचित इलाके के हिन्दू युवक ने पाक वायुसेना में बड़ा इतिहास बना दिया है।
पाकिस्तान में एक बार फिर हिन्दू युवाओं की प्रतिभा नें अपने हौसलों से इतिहास बनाया है। हाल ही में पहली बार हिंदू युवक राहुल देव को पाकिस्तान की वायुसेना में पायलट के रूप में चयनित किया गया है।
राहुल देव पाकिस्तानी वायुसेना में जीडी (जनरल ड्यूटी) पायलट अफसर के रूप में भर्ती हुए हैं।
पायलट बने राहुल देव सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर के रहने वाले हैं। पाकिस्तान में थरपारकर वह जगह है जहां हिंदू समुदाय की बड़ी आबादी रहती है। विकास से वंचित इस इलाके के राहुल पाकिस्तान वायुसेना में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं।
राहुल के पायलट बनने पर पाकिस्तान में काम करने वाले हिन्दू संगठनों नें खुशी जताई है और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं भेजी है।
Rahul Dev, a Hindu youth has been recruited as a general duty pilot officer in the Pakistan Air Force (PAF). It is for the first time in PAF’s history that a Hindu has been selected as a pilot: Pakistan Media
— ANI (@ANI) May 5, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】