Uncategorized
ट्रेंडिंग

दशहरा : देश भर में जलाया गया एससी एसटी एक्ट व आरक्षण का पुतला

इस बार राज्य के चुनावो में कूद रही नई नवेली सवर्णो की कहे जाने वाली पार्टी सपाक्स के कई जिला इकाइयों ने भी एससी एसटी का पुतला अपने अपने इलाको में जलाया

मध्यप्रदेश(भोपाल) : शुक्रवार रात को विजयदशमी के उपलक्ष्य में पुरे भारत वर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न पर जगह जगह रावण का पुतला फुँका गया वही कई संगठनों ने रावण के साथ साथ आरक्षण व एससी एसटी एक्ट का भी पुतला साथ में फुक डाला।

विजयदशमी के अवसर पर देश भर में जगह जगह ऐसे पुतले फुके गए जिसमे सवर्णो व ओबीसी वर्ग का गुस्सा साफ़ झलक रहा था। लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से खूब तस्वीरें साझा करते हुए जातिगत आरक्षण व एससी एसटी एक्ट को कलयुग का रावण करार दे डाला।

इसी कड़ी में दीपक समरजीत सिंह भदौरिया ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला- उपाध्यक्ष दीपिका समरजीत सिंह भदौरिया आज दिनाक 19-10-2018 को कोलार रोड साऊथ एक्सटेंशन गेंहू खेड़ा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा भोपाल महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती राखी परमार के नेतृत्व में समस्त सवर्ण समाज का दसहरा मिलन कायर्क्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ”

उन्होंने आगे लिखा की “जिसमें बुराई के प्रतीक रावण के पुतले के साथ एट्रो सिटि एक्ट काले कानून एवम आरक्षण के पुतले का दहन किया गया तथा शास्त्र पूजा के साथ छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की दी गई जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका समरजीत सिंह भदौरिया रेखा परमार मिनाक्षी सिंह कोषाध्यक्ष सगुन सिंह तोमर प्रमोद सिंह परमार उपाध्यक्ष अर्चना उपाध्याय सुनीता उपाध्याय पिंकी माहेष्वरी नीलू जोशी नम्रता कांता छाबड़ा प्राची छाबड़ा ऋषभ देव सिंह परमार मृत्युंजय तिवारी अभिषेक सिंह परमार सहित सैकड़ों की तादाद में तादाद में क्षेत्रीय नागरिक सम्मिलित हुई ।
कार्यक्रम में ब्रह्म समागम कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा (कक्का जी)की उपस्थीती उल्लेखनींय रही”

इस बार राज्य के चुनावो में कूद रही नई नवेली सवर्णो की कहे जाने वाली पार्टी सपाक्स के कई जिला इकाइयों ने भी एससी एसटी का पुतला अपने अपने इलाको में जलाया व लोगो से अपील करी की सूबे में होने वाले आगामी चुनावो में सपाक्स को जीता कर जातिगत आरक्षण व एससी एसटी एक्ट के विरोध में इस लड़ाई को ताक़त दे।

देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों व बार बार नोटा का आह्वान करने से भाजपा सरकार की मुश्किलें सातवे आसमान पर पहुँच चुकी है जिसका नजारा रावण दहन के मौके पर फिर से सबके सामने आया अब देखना यह होगा की 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टिया कैसे नाराज सवर्णो को मनाती है और कैसे सभी वर्गों को खुश करते हुए अगला निर्णय लेती है ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button