Uncategorized

‘हेलीकॉप्टर शॉट्स मिस करेंगे माही’: धोनी के सन्यास पर बोले गृहमंत्री अमित शाह

राँची (झारखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास ने सबको भावुक कर दिया है।

आज अचानक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट आती है जिसमें वो क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा करते हैं। उनके इस घोषणा से फैन्स में तो मायूसी छाई ही देश विदेश के जाने माने लोगों ने भी भी उन्हें अपने अंदाज में याद करना शुरू कर दिया।

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धोनी के सन्यास पर उन्हें हेलीकॉप्टर शॉट्स के लिए याद किया। शाह ने बयान में कहा कि “धोनी ने क्रिकेट की अपनी अनूठी शैली के माध्यम से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। विश्व क्रिकेट हेलीकॉप्टर शॉट्स मिस करेेगा, माही!

युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायक: दिल्ली CM

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी धोनी के सन्यास पर भावुक होकर कहा कि “विश्व में एकमात्र ऐसा कैप्टन जिसने भारत को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नम्बर-1 बनाया। हम भारतवासियों को गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया कैप्टन धोनी। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सफलता युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी।”

धोनी के सन्यास पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि “देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।”

आगे सोरेन ने धोनी के लिए विदाई मैच कराने की अपील भी BCCI से कर दी। उन्होंने कहा कि “हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने अब नहीं देख पायेंगे। लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ। हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने। BCCI से अपील करना चाहूँगा। माही का फेयरवेल मैच कराया जाये। मेजबानी झारखण्ड करेगा।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button