भाजपा केंद्रीय मंत्री के शहीदों पर बेतुके बोल – “साल में एकाध जवान ही तो मरता है, सहायता राशि बढ़वा देंगे “
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है कहा "सेना में भर्ती करे अपने बेटे को तब पता चलेगा शहीदों का गम"।
जींद(हरियाणा) : एक तरफ जहा केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पुरे होने पर पुरे देश भर में पराक्रम दिवस मना रही है वही भाजपा के केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने शहीदों के लिए आपत्तिजनक बयान दे डाला। दरसल मंत्री जी जींद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहा शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया जाना था।
कार्यक्रम में दिए भाषण में मंत्री जी ने कहा की “वह मुख्यमंत्री से कहकर शहीदों को मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने का प्रयास करेंगे क्यूंकि प्रदेश का साल भर में एकाध जवान ही शहीद होता है”।बेतुके बयान के बाद शहीदों के परिजनों की ओर से मंत्री जी की भरी आलोचना की गयी, परिजनों का कहना है की एक तरफ सरकार सेना में भर्ती होने के लिए युवाओ को प्रेरित कर रही है वही केंद्रीय मंत्री जी बड़ी बेशर्मी से शहीदों के सम्मान के खिलाफ बयान दे रहे है। वहा मौजूद परिजनो से बात करने पर वही मौजूद एक पिता का दर्द छलक उठा, उन्होंने कहा की मंत्री जी को अपने बेटे को सेना में भर्ती कराना चाहिए ताकि उन्हें शहीद बेटे का गम पता चल सके।