भारत नें तोड़ा चीन का रिकॉर्ड, 6 दिन में गुजरात में 2200 बेड वाला हॉस्पिटल तैयार
गांधीनगर (Guj) : चीन के कम समय में ज्यादा अस्पताल बनाने वाला रिकॉर्ड गुजरात नें तोड़ दिया है।
देश भर में फैली कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए देश की सभी सरकारें बेहतर प्रयास में जुटी हैं। वहीं इन सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर केंद्र सरकार भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़े और आवश्यक कदम उठा रही है।
गुजरात सरकार नें इसी बीच ऐसा काम किया है जो चीन भी नहीं कर पाया। आपको याद होगा चीन से रिपोर्ट आई थीं कि वहां कोरोना के इलाज के लिए 10 दिन में एक हजार बेड वाला अस्पताल तैयार किया है।
इस रिकॉर्ड को गुजरात सरकार के प्रयासों से सिर्फ 6 दिनों में तोड़ दिया गया और अब गुजरात में 2200 बेड का अस्पताल तैयार है। ये अस्पताल अलग अलग बनाए गए हैं और इसके लिए एक हफ्ते से भी कम 6 दिन का समय लिया गया है।
इन अस्पतालों के स्थान व बेड :
◆अहमदाबाद में सबसे बड़ा 1200 बेड (सिविल अस्पताल काम्प्लेक्स)
◆सूरत -500 बेड,
◆राजकोट -250 बेड और
◆वडोदरा -250 बेड ।
इसके अलावा गुजरात सरकार राज्य में क्वारन्टीन वाले कोरोना रोगियों के लिए TV सेट्स लगाएगी। वहीं हरिद्वार में फंसे 1,800 गुजरातियों को वापस लाया जा रहा है, 10,000 मजदूरों को शुक्रवार को उनके घरों को भेजे गए हैं। गुजरात में 5,200 दानदाताओं द्वारा 12.5 करोड़ रुपये CM राहत कोष में भेजे गए हैं।
नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है !