इंदौर में बोले अमित शाह, जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर
मध्य प्रदेश(इंदौर) : चुनावी सरगर्मी में पैदा हुए राम मंदिर के मसले पर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आ रहा है, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रोड शो के दौरान भाजपा सुप्रीमो अमित शाह ने ANI से बातचीत में कहा की राम मंदिर का भव्य मंदिर आयोध्या में ही बनेगा। उन्होंने कहा की “भगवन राम का भव्य मंदिर उनकी जन्म स्थली आयोध्या में ही बनेगा”।
अमित शाह का यह बयान उस महत्वपूर्ण मौके पर आया है जब ठीक एक दिन पहले आरएसएस, शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद् ने आयोध्या में साथ इक्कट्ठा होकर राम मंदिर निर्माण की बात उठाई थी।
We believe that grand #RamMandir should be constructed at that place (in Ayodhya) only: BJP President Amit Shah in a roadshow in Indore. #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/MXVQuyzaRB
— ANI (@ANI) November 26, 2018
आगे मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने अपनी पार्टी की भारी जीत का बाजा बजाते हुए कहा की यह भीड़ साफ़ संकेत दे रही है की वह भाजपा को और सीटों से विजयी बनाने जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार फिर सुनवाई को टाले जाने के बाद कई हिन्दू नेताओ व धर्मगुरुओ ने साफ़ संकेत दिए थे की हिन्दुओ के सब्र का बाँध टूटने वाला है जिसके बाद बन रहे चुनावी मौसम के तवे में सभी पार्टिया अपनी रोटियां सेकनी चाह रही है।
मालुम हो की वर्ष 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राम जन्मभूमि पर फैसला सुनाते हुए एक हिस्सा सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को, एक सभी निर्मोही अखाड़े और एक रामलला के लिए दी गयी थी।
जिसको बाद में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। आपको हम बताते चले की 6 दिसंबर 1992 को कुछ राइट विंग विचारधारा के संगठनों ने विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिरा दिया था जिसे एक मुग़ल शासक द्वारा 1528 में बनवाया गया था ।