काम पर लौटे पर्रीकर, फोटो में दिख रहे है बेहद कमजोर
गोवा(पणजी) : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर बहुत ही लम्बे अरसे के बाद काम पर वापस लौट गए है । मनोहर पर्रीकर राज्य में बन रहे ज़ुराई ब्रिज और मंडोवी ब्रिज के कार्य का मुआयना करने पहुंचे थे हालांकि बिमारी कि वजह से पर्रीकर काफी कमजोर नजर आ रहे थे वही उनकी नाक में नली भी लगी हुई दिख रही है।
गोवा के मुख्यमंत्री काफी दिनों से कैंसर कि बीमारी से पीड़ित चल रहे है जिसके कारण वह सूबे के काम काज को घर से देख रहे थे। मनोहर पर्रीकर कि सेहत को उठाते हुए कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण कालिक नया मुख्यमंत्री चयनित करने को लेकर काफी बवाल किया था जिसको लेकर वह हाई कोर्ट भी पहुँच चुकी है।
कांग्रेस राज्य कि 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है जिसके इस समय 16 विधायक विधान सभा में सीट जमाये हुए है वही बीजेपी को को 23 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उनमें भाजपा के 14, गोवा फारवार्ड पार्टी तथा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय विधायक हैं।
Goa Chief Minister Manohar Parrikar inspects the construction of Zuari Bridge & third Mandovi bridge. pic.twitter.com/2dcyp2ZLxN
— ANI (@ANI) December 16, 2018