थरूर नें करोड़ों हिन्दुओं व भगवान शिव का अपमान किया : गिरिराज सिंह
पीएम पर शशि थरूर के विवादित बयान के बाद भड़के बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, साथ ही कानून मंत्री नें भी किया पलटवार
नई दिल्ली :- देश में चुनावी माहौल है तो जाहिर है कि नेताओं के बयानों की अहमियत कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है । उसमें से अगर कोई बयान किसी को अच्छा लगे या विवादित हो ऐसे बयान चुनाव में निर्णायक हो जाते हैं । कभी-कभी तो कुछ बयानों से किसी की बल्ले-बल्ले तो किसी की लुटिया भी डूब जाती है ।
ऐसा ही बयान कांग्रेस के प्रबुद्ध नेता व सांसद शशि थरूर का आया है । उन्होंने बेंगलुरु में पीएम पर विवादित किस्म का हमला बोला जैसे कि बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान के बाद ताबड़तोड़ पलटवार किया है ।
दरअसल शशि थरूर ने पत्रकार के जरिए एक आरएसएस नेता के बयान का उल्लेख किया । इसमें उनकी मानें तो आरएसएस नेता ने पत्रकार से कहा कि ” मोदी शिवलिंग पर चिपके बिच्छू की तरह हैं जिसे ना तो हटाया जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता । ”
करोड़ों हिंदुओं व भगवान शिव का अपमान : गिरिराज सिंह
शशि थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने T-20 की तरह पलटवार करना शुरू कर दिया । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रियात्मक बयान दिए । गिरिराज सिंह ने कहा कि ” यह हिंदुस्तान है अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जुबान को चुप कर दिया गया होता । उन्होंने पीएम का अपमान नहीं किया, करोड़ों हिंदुओं और भगवान शिव को अपमानित किया है । मैं इतना ही कहूंगा कि सीमा पार कर रही है अब कांग्रेस । ”