भारत का सच्चा दोस्त फ्रांस, सुरक्षा परिषद् में लायेगा मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव
भारत काफी वर्षो से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाना चाहता है, लेकिन हर बार भारत का पडोसी देश चीन इस बात को लेकर वीटो कर देता है और मसूद अज़हर को बचा लेता है।
नई दिल्ली :- फ्रांस एक ऐसा देश है जिसके साथ भारत के रिश्ते हमेशा से ही मधुर रहें है और इसका सबूत आज हमे इस बात से मिलता है कि फ्रांस संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लाने जा रहा है ।
हम आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में पांच स्थायी सदस्य है, जिनमे अमेरिका,फ्रांस ब्रिटेन,रूस और चीन शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में यदि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना है तो इनमे से प्रत्येक देश की रजामंदी होनी चाहिये।
दरअसल, भारत काफी वर्षो से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाना चाहता है, लेकिन इन पांच देशों में से चार देश भारत का इस बात को लेकर समर्थन करते रहे है लेकिन हर बार भारत का पडोसी देश चीन इस बात को लेकर वीटो कर देता है और मसूद अज़हर को बचा लेता है।
लेकिन चीन ने भारत में हुए हालिया आतंकवादी हमले की निंदा की है, जिसके कारण अब भारत की विदेश नीति पर यह काफी निर्भर करता है कि वह चीन को इस बात के लिए कैसे मनाते हैं।