क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ नें खान साहब को लपेटा कहा “अंतिम देश पाक वो भी लेक्चर…
पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान नें नसीरुद्दीन के भीड़ की हिंसा वाले बयान पर भारत को अल्पसंख्यकों के व्यवहार पर दी थी नसीहत, कैफ़ नें किया जोरदार पलटवार
लखनऊ (यूपी) : भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे यूपी के मोहम्मद कैफ़ भले ही अब क्रिकेट की दुनिया को बॉय-बॉय कर चुके हैं | लेकिन अगर क्रिकेट के बाद देश की बात आती है तो उसमें भी वो विरोधियों के पीछे हाँथ धोकर पीछे पड़ जाते हैं |
पाक अल्पसंख्यक पर लेक्चर देना वाला अंतिम देश : मोहम्मद कैफ़
भारत का अपना चिरपरिचित पड़ोसी पाकिस्तान जिसकी बागडोर फिलहाल पाक क्रिकेट टीम के पुराने सेनापति खान साहब वजीरेआजम इमरान खान संभाल रहे हैं | जिन्होंने नसीरुद्दीन शाह के भीड़ की हिंसा वाले बयान को जोड़ते हुए भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों पर अपना ज्ञान बांटा था |
उसी के उत्तर में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ नें खान साहब को फटकारते हुए कहा कि ” आजादी के समय पाक में 20% अल्पसंख्यक थे लेकिन आज 2% से भी कम हैं | वहीं आजादी के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ी है | पाक दुनिया का अंतिम देश होगा जी किसी देश को लेक्चर दे रहा है कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे बर्ताव किया जाता है ” ?
मोदी सरकार को मैं दिखाऊंगा अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव : इमरान खान
दरअसल नसीरुद्दीन शाह के बयान को संदर्भित करते हुए पाक पीएम इमरान खान नें कहा था कि ” मोदी सरकार को मैं दिखाऊंगा कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है ‘ ?
हालांकि इस बयान को लेकर इमरान खान को कई बड़ी हस्तियां लपेटे में ले चुकी हैं |