सचिन का देशप्रेम, बोले ‘देश पहले और जो देश कहेगा वो मैं तहे दिल से मानूंगा’
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नें आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच को लेकर कही बड़ी बातें, 16 जून को होना है मुकाबला
मुंबई : क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पुलवामा आतंकी हमले के बाद अपना बयान दिया है जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर के बयान का भी समर्थन किया है |
मेरे लिए देश पहले है : सचिन तेंदुलकर
देश में इस समय हर गली मुहल्ले में चर्चा है कि भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आगामी विश्वकप में खेलना चाहिए या नहीं ? इसी बीच कई क्रिकेटरों ने इस बात का समर्थन भी किया है पाक से किसी भी तरह के रिश्ते रखना ठीक नहीं वहीं क्रिकेट का भी यही हाल है |
सचिन ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि ” भारत हमेशा विश्वकप में पाक के विरुद्ध जीतता रहा है अब उसे फिर से हराने के समय आ गया है और व्यक्तिगत कारणों से उसे 2 प्वाइंट्स देने का मतलब टूर्नामेंट में मदद करना ” |
इसी के आगे उन्होंने कहा कि ” हालांकि मेरे लिए देश सबसे पहले है और जो भी देश निर्णय करेगा उसका मैं तहे दिल से स्वीकार करूंगा ” |
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 22, 2019