Falana Report

‘जिस भरत के नाम से बना भारत उन्हीं की स्थली हस्तिनापुर में बनेगी फिल्मसिटी’- CM योगी की घोषणा

लखनऊ (UP): फिल्मी कलाकारों के साथ फिल्मसिटी को लेकर बैठक में सीएम योगी ने बड़ी घोषणाएं की हैं।

उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत के चर्चित कलाकारों के साथ राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पर एक बैठक की।

बैठक में सबसे पहले उन्होंने कलाकारों के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर यमुना अथॉरिटी की ओर से प्रस्तुत किए एक PPT प्रेजेंटेशन को देखा जिसमें फिल्मसिटी की रूपरेखा, स्थान, अधोसंरचनाएं के प्रस्ताव दिखाए गए।

भरत की भूमि पर फिल्मसिटी:

वहीं फिल्म सिटी के निर्माण स्थल को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “फिल्म सिटी का स्थान जिसके नाम से भारत का नाम पड़ा चक्रवर्ती राजा (हस्तिनापुर) भरत, ये हस्तिनापुर के आसपास का क्षेत्र है। इसके अलावा ये स्थान गंगा-जमुना जैसी पवित्र नदियों के बीच और यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर क्षेत्र होगा और यह भारत की पहचान का प्रतीक बनेगा।”

CM Yogi Meeting With Film Actors

प्राचीन से वर्तमान काल में क्षेत्र का योगदान:

उन्होंने कहा कि जब मध्य काल में इस क्षेत्र में हमले हुए तभी क्षेत्र लड़ता जूझता रहा है, आजादी में भी इसका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारतीय फिल्मों को लेकर इसे भारत के संस्कृति भारत के समाज भारत के परंपराओं का आईना बताया और कहा कि सबमें कुछ अच्छा कुछ बुरा होता है। और प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर कहा कि मर्यादा के साथ सबके लिए भारतीय संस्कृति सामने आएगी इसमें फिल्म कला का योगदान महत्वपूर्ण होगा।

फिल्मसिटी की कनेक्टिविटी पर जोर:

उन्होंने फिल्मसिटी के कनेक्टिविटी के लिए बताया कि प्रदेश में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जो कि 5000 एकड़ में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यहां आस-पास में मेट्रो की अधिक सुविधाएं भी बनाए जाएंगी। वहीं इस क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास फाइनेंशियल सिटी और इलेक्ट्रॉनिक सिटी का भी काम तेजी से चल रहा है। 2017 तक प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट में कार्यान्वित थे लेकिन अब 7 एयरपोर्ट  चालू हैं जबकि 25 पर काम चल रहा है। जिसमें चित्रकूट, अयोध्या, कुशीनगर, एयरपोर्ट पर भी काम जारी है।

आदिपुरुष पर फ़िल्म बनाएंगे: कलाकार

वहीं कलाकार ओम रावत द्वारा एक प्रस्ताव जिसमें उन्होंने कहा कि वह आदि पुरुष  पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं इसका सीएम योगी ने स्वागत किया और कहा भी उत्तरप्रदेश में तो राम सर्किट का पूरा काम चल रहा है।

इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह आजादी के बाद से सबसे शांति का दिन था एक तिनका भी इधर-उधर नहीं हुआ और सभी धर्मों सभी का दिल से स्वागत किया।

प्रदेश में 2018 की फ़िल्म नीति:

इसके बाद सीएम ने प्रदेश की फ़िल्म नीति को लेकर भी कलाकारों के साथ साझा की उसकी एक एक कॉपी भी सभी कलाकारों को भेंट की। उन्होंने कहा कि 2018 की प्रस्तावित फ़िल्म नीति है जिसमें संशोधन को लेकर सभी से सुझाव स्वागत है जो भी बदलाव कर सकते हैं सरकार बिल्कुल मदद करेगी।

इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र को लेकर भगवान कृष्ण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा जब भी फिल्म रंगमंच की बात होगी तो उसमें हमारे पूज्य आराध्य भगवान श्री कृष्ण का नाम जरूर आएगा और यह क्षेत्र उनकी जन्मस्थली मथुरा से सटा हुआ है।

बैठक में भाग लेने वाले कलाम चर्चित कलाकार:

कैलाश खेर, अनूप जलोटा, उदित नारायण, अशोक पंडित, अनुपम खेर, डेविड धवन, शैलेश सिंह, मनोज जोशी, परेश रावल, रवि किशन, सतीश कौशिक, सुभाष घई, ओम रावत एवं आदि।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button