‘अल्लाह भी ईमान वालों के साथ है’: पाक की जीत का जश्न मनाने वाले फरहान को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
झांसी: उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में पुलिस ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का जश्न मनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मंगलवार को झांसी पुलिस ने बताया कि एसएसपी झांसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में थाना नवाबाद पुलिस टीम द्वारा मोहम्मद रेहान खान उर्फ फरहान को गिरफ्तार किया गया।
मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल किशोर मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था जिन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो अपलोड किया।
वहीं जानकरी यह भी है कि आरोपी ने लिखा था कि अलहमदुलिल्लाह अल्लाह भी ईमान वालों के साथ है। हालांकि इसका स्क्रीनशॉट खींचकर कुछ लोगों ने उसकी पोस्ट वायरल कर दी।
पुलिस ने भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किया गया था, जिस संबंध मे थाना स्थानीय पर FIR पंजीकृत है। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
आरोपी नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनीबाबा निकट बीबीसी कॉलेज का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात नवाबाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने उसके मोहल्ले के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ देश द्रोह व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। इसके पास से पुलिस ने एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया है।