स्पेशल

चित्रकूट: मिट्टी के घर में रह रहा इलाज में असमर्थ गरीब ब्राह्मण परिवार, समाज के लोग दान करते हैं राशन

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है हालांकि कई महीनों में यह नारा सफल दिखता है लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू को देखें तो आज भी कई जगह यह नारा धरातल पर नहीं उतरा है। 

ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भी देखने को मिला है जहां कई ऐसे गरीब ब्राह्मण परिवार है जिन्हें आज भी मूलभूत सरकारी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गरीब ब्राह्मण परिवार की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसको बाद में जिलाधिकारी ने संज्ञान में भी लिया।

दरअसल एक स्थानीय पत्रकार अनुज हनुमत की रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट जनपद में मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत सकरौंहा गांव के निवासी गरीब ब्राह्मण रामदास त्रिपाठी का परिवार आज भी आवास, पेंशन, शौचालय जैसी सरकारी सुविधाओं से वंचित है।

Ramdas Tripathi, Chitrakoot (PC: Anuj Hanumat)

परिवार की बात करें तो शुरू से ही गरीबी है, इस परिवार में रामदास त्रिपाठी के 5 पुत्र थे जिनमें चार लड़के उनकी टीबी रोग से पीड़ित थे जिनमें से 3 लड़कों को खो चुके हैं और दो लड़कों में से एक लड़का आज भी टीबी से पीड़ित है। जिनका गरीबी के कारण अच्छे से इलाज नहीं हो पा रहा
है। मूलतः खेती पर निर्भर परिवार के पास 8 बीघे जमीन है लेकिन मुसीबत ये भी है कि 5 बीघे जमीन जमीन को इलाज के लिए गिरवी रख दिया है। बाकी बची 3 बीघे जमीन से परिवार भरण पोषण करना पड़ रहा है।

बेटे पप्पू त्रिपाठी ने कहा कि रहने के लिए आवास नहीं है थोड़ी सी भी बारिश होती है तो छप्पर चारो ओर से गिरता है। अधिकारी बोलते हैं मिलेगा सरपंच भी यही बोलते हैं पर 4 साल हो गए आज तक नहीं मिला। गरीबी का दस्तूर ही है कि बेटे पप्पू त्रिपाठी का सही से इलाज अभी भी नहीं हो पा रहा है और खुद की रामदास त्रिपाठी इलाज के अभाव में बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं।

बीमार बेटे पप्पू त्रिपाठी के भी दो बेटियां हैं और कुछ साल में ही बेटियां भी शादी करने योग्य हो जाएंगी। परिवार के लिए अभी से माथे पर संकट घूम रहा है कि दो बेटियों का विवाह कैसे होगा व टीवी का इलाज कैसे होगा। रामदास त्रिपाठी तो न उठ सकते न बैठ सकते उनकी जान इन उम्मीदों पर अटकी है कि शायद कोई सुन ले उनकी पुकार। फिलहाल खबर को पढ़ते ही खुद ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। समाजसेवी प्रद्युम्न देव दुबे ने राशन सामग्री भिजवा कर आगे भी परिवार को मदद का भरोसा दिलाया।

Mud House of Ramdas Tripathi

जबकि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद चित्रकूट जिला अध्यक्ष गोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में भी मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा परिवार की हालत ज्यादा खराब है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। संगठन परिवार को पूर्ण भरोसा दिलाया है कि परिवार की गिरवी रखी जमीन छोड़वा कर वापस जमीन दी जाएगी और गैर सरकारी सहायता हेतु बात की जाएगी।

उधर सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने भी कहा है कि इस मामले को CDO को निर्देशित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button