Spiritual

‘ब्राह्मणों के आराध्य परशुराम से जुड़ी जन्मस्थली की मिट्टी भी निर्माण में शामिल की जाए’: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाई माँग

लखनऊ (UP): जब देश के सभी पवित्र स्थानों की मिट्टी भूमि पूजन में शामिल होगी तो परशुराम के स्थानों से माँग उठाई गई है।

देश आने वाले 5 अगस्त को उस क्षण का गवाह बनेगा जिसका कई सदियों से इंतजार था। अर्थात राम लला का भूमि पूजन होगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने भी काफी विशेष तैयारियां करी ली हैं। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक VHP के विशिष्टमंडल देवभूमि उत्तराखंड के बद्रीनाथ से पवित्र मिट्टी भेेेज रहा है।

इसके अलावा पवित्र अलकनंदा नदी से जल राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए यूपी के अयोध्या भेजा जा रहा है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिट्टी और पानी के साथ अयोध्या के लिए कल प्रस्थान किया है। यह समारोह 5 अगस्त को आयोजित किया जाना है।

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए विशेष तौर पर देश के आठ हजार स्थानों की पवित्र मिट्टी और जल का उपयोग किया जाएगा।

भूमि पूजन में परशुराम की भूमि की भी माटी:

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण नेता व पूर्व कांग्रेस मंत्री जितिन प्रसाद ने ब्राह्मण समुदाय के पूज्य परशुराम जी से संबंधित स्थानों की मिट्टी व जल भी भूमिपूजन में शामिल करने की माँग की है।

एक बयान में कांग्रेस नेता प्रसाद ने कहा कि “जिस तरह बड़े मंदिरो व पवित्र नदियों का जल मन्दिर निर्माण में शामिल है, ठीक उसी प्रकार ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव भगवान परशुराम जी से जुड़ी जन्मस्थली की मिट्टी भी निर्माण में शामिल की जाए।”

उधर उत्तर प्रदेश में श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इस अवसर पर वे अयोध्या में विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे।

सोने चांदी की बजाय धन दान करें: ट्रस्ट

वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी चंपत राय ने राम भक्तों से विशेष अपील में कहा कि “अनेक श्रद्धालु चाँदी की शिलाएँ लेकर अयोध्या आ रहे हैं। बहुत से लोग सोना भी दान करना चाहते हैं। लेकिन मंदिर निर्माण के लिए इस समय धन की ज़रूरत है। इसलिए सब भक्तों से आग्रह है कि उस सोने-चाँदी के स्थान पर पैसे का दान करें।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button