‘विश्व स्तर पर कोरोना से निपटने में भारत का नेतृत्व स्वागतयोग्य’- यूरोपियन काउंसिल हुआ मुरीद
ब्रसेल्स (बेल्जियम) : कोरोना लड़ाई में वैश्विक स्तर पर PM मोदी के नेतृत्व की यूरोपियन काउंसिल नें तारीफ़ें की है।
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की हर ओर तारीफ़ें की जा रही है। इसी कड़ी में यूरोपीय संघ के अंतर्गत आने वाले यूरोपीय परिषद नें भी कोरोना लड़ाई में भारत के वैश्विक नेतृत्व की खुलकर प्रशंसा की है।
हाल में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल नें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना संकट पर क्षेत्रीय नेतृत्व पर चर्चा की। मिशेल नें मोदी के नेतृत्व का स्वागत करते हुए कहा “यूरोपीय संघ और भारत COVID19 से लड़ने में अधिक वैश्विक सहयोग कैसे कर सकते हैं, इस बारे में नरेंद्र मोदी के साथ आज बात की। मैं इस क्षेत्र में और विश्व स्तर पर वायरस से निपटने में भारत के नेतृत्व का स्वागत करता हूं।”
आगे उन्होंने कहा कि “हमने आर्थिक सुधार के लिए उत्प्रेरक के रूप में अपनी सामरिक भागीदारी पर भी चर्चा की।”
Spoke today with @narendramodi about how EU & India can drive greater global cooperation in fighting #COVID19
I welcome India’s leadership in tackling the virus in the region & globally.
We also discussed our Strategic Partnership, as a catalyst for economic recovery.
— Charles Michel (@eucopresident) May 7, 2020
आपको बता दें यूरोपीय परिषद, यूरोपीय संघ का एक सामूहिक निकाय है जो यूरोपीय संघ की समग्र राजनीतिक दिशा और प्राथमिकताओं को परिभाषित करता है इस निकाय में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ साथ सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख या सरकार के प्रमुख शामिल हैं। इसके वर्तमान अध्यक्ष: चार्ल्स मिशेल हैं व मुख्यालय ब्रसेल्स, बेल्जियम में हैै।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】