पाक के झूठ का बजा बैंड, भारत बोला ‘विमान गिराने का वीडियो मीडिया को क्यों नहीं दे देते
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार नें पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश किया है जिसमें कहा गया था पाक वायुसेना नें भारतीय विमान मार गिराया था
नईदिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नें मीडिया से कहा कि ” पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान को मार गिराने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया है ?
हमारे पास F-16 को मार गिराने के सबूत हैं : विदेश मंत्रालय
शनिवार को विदेश मंत्रालय नें प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के कई झूठों का पर्दाफाश किया है | प्रवक्ता रवीश कुमार बोले ” हमारे पास प्रत्यक्षदर्शी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं कि पाकिस्तान ने F-16 विमान तैनात किए और एक F-16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया। हमने अमेरिका से यह भी जांच करने के लिए कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ -16 का उपयोग बिक्री और उसके शर्तों के अनुसार है ? “
यदि पाक के पास नई सोच नया पाकिस्तान तो नई कार्रवाई कहाँ…?
प्रवक्ता रवीश कुमार नें पाकिस्तान के नया पाकिस्तान वाले नारे पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि ” अगर पाकिस्तान ‘नई सोच’ के साथ ‘नया पाकिस्तान’ होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादी समूहों और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ ‘नई कार्रवाई’ दिखानी चाहिए। “
इसके आगे उन्होंने कहा कि ” UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) के सभी सदस्य पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों और जेएम प्रमुख मसूद अजहर और पाकिस्तान में उनके ठिकानों के बारे में जानते हैं। “
” इसलिए हम UNSC के सभी सदस्यों से मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने का आह्वान करते हैं। “
Raveesh Kumar,MEA: If as Pakistan claims it has a video recording of the downing of a second Indian aircraft then why have they not shared the video with international media? pic.twitter.com/XwpTdckyUs
— ANI (@ANI) 9 मार्च 2019