दिल्ली एनसीआर

‘500 की टिकट, दिल्ली में ईलाज’ कराने वाले पूर्वांचलियों नें DU में फूंका केजरी का पुतला !

DU कैंपस : इलाज़ वाले बयान पे DU में पूर्वांचली छात्रों नें केजरीवाल का पुतला फूंका और जमके नारेबाजी की।

दिल्ली के राजाधिराज श्री अरविंद केजरीवाल जी को युवा पूर्वांचलियों नें याद किया है । जी सही बोले हैं देश का हाई-फाई पढ़ाकू शिक्षा अड्डा, नाम है दिल्ली विश्वविद्यालय वहाँ हज़ारों किलोमीटर से पढ़ने आए हिंदी पट्टी ख़ासकर पूर्वांचली छात्रों नें राजाधिराज का पुतला फूंका, खिलाफत में नारेबाजी भी की।

DU holds protest against Kejriwal

अब सवाल पूछेंगे कि ई पूर्वांचल के बच्चा लोग अइसा काहे किए हैं तो आपको कारण बता दें ई लोग महाराज के एक वचन से जिगरवा टूटा महसूस कर रहे हैं ।

केजरीवाल जी एक कार्यक्रम में पधारे थे पिछले दिनों तब उन्होंने पूर्वांचलियों पर अहसान में भीगा भाषण दिया।

उनकी जुबानी थी “बिहार का एक व्यक्ति 500 ​​रुपये में दिल्ली का टिकट खरीदता है, 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ उठाकर लौट जाता है। जबकि यह हमें खुश करता है क्योंकि वे हमारे ही देश के लोग हैं।”

इतना तक तो लगा कि महाराजा पूर्वांचलियों को महबूब शनम से ज्यादा चिंता करते हैं। उसके बाद की वानी बोलते हैं “लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है, दिल्ली पूरे देश के लोगों की सेवा कैसे कर सकती है ?”

मानों दिल्ली में अभी तक इलाज़ करवा लिए अच्छा था अब न आना दिल्ली में क्षमता नहीं है।

ये वचन सुनते ही पार्टी घरानों के अवतारी पुरुष वोटवा राग में बचाव खिंचाव करने लगे। क्योंकि 2020 में दिल्ली का महाराज भी तो बनाना है न ! और पूर्वांचलियों का वोट बहुतै मायने रखता है मानो कि जिधर से खिसके उधर कि लुटिया ले डूबेंगे।

हालांकि जिन्हें वोट से मतलब नहीं यानी जन साधारण नें दिल्ली सल्तनत के उस फ़रमान का बिहारियों का अपमान बताया क्योंकि ये पहली बार नहीं था इससे पहले भी दिल्ली के GTB अस्तपाल में बाहरियों के लिए एंट्री बंद की गई थी उस वक़्त भी आम लोगों ने खिंचाई की थी।

इधर दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP संगठन के लइका लोगों ने दिल्ली सल्तनत के वचनों से आहत होकर दिल्ली विश्वविद्यालय में शक्ति सिंह (पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ) के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में पढ रहे अप्रवासी विद्यार्थियों ने आज केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका!

ABVP leads protest DU Oct 3

सभी ने एक स्वर में केजरीवाल के इस कृत्य की भर्त्सना की, शक्ति सिंह ने अपने भाषण में पूर्वांचल की धरती को नमन करते हुए कहा कि “दिल्ली सीएम की पूर्वांचलियों के प्रति घृणित सोच को दर्शाता है उनके इस तरह के बयान और साथ ही साथ दिल्ली का युवा अपनी वोट की ताकत से इस फर्जीवाल के खिलाफ चोट पहुंचाएगा।”

Former DU President Shakti Singh led protest at DU

इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज से विद्यार्थियों का आना हुआ !

【लेखक : शिवेंद्र तिवारी, फॉलो करें ट्विटर पर @ShivendraDU98

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button