अपने बयान से पलटा पाक, कहा बड़गाम एयरक्राफ्ट क्रैश में उसका हाथ नहीं
इस्लामाबाद(ब्यूरो) : भारत की ओर से जबरदस्त प्रहार किये जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। भारतीय सेना द्वारा पाक के F 16 विमान गिराए जाने के बाद से पाकिस्तान में दर का माहौल बन गया है।
पाकिस्तान ने मामले की घंभीरता को देखते हुए पहले दिए अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा है की बड़गाम एयर क्रैश में उसका कोई हाथ नहीं था वह अपने आप गिरा था।
DG ISPR, Pakistan, Maj Gen Asif Ghafoor: There are reports of crash of an Indian aircraft on the Indian side (in Budgam), we had no engagement with that aircraft. pic.twitter.com/pWDYwVfoFR
— ANI (@ANI) February 27, 2019
आपको बता दे की भारतीय सेना का एयरक्राफ्ट बड़गाम जिले में क्रैश हो गया था जिसमे दो पायलट मारे गए है जिसको बाद में पाकिस्तान के तरफ से कार्यवाई से जोड़ा जाने लगा था जिसको भारतीय सेना से सिरे से नकार दिया था।
वही चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कहने पर भारत पाक को आपस में बैठ कर शान्ति बहाल करने की गुजारिस की है
Reuters: China’s Foreign Ministry has reiterated its call for India and Pakistan to exercise restraint.
— ANI (@ANI) February 27, 2019