कुछ नया आया क्या

दिल्ली प्रदर्शन: NDTV को देख लगे ‘NDTV डाउन डाउन’ के नारे, मौके से पड़ा भागना

नई दिल्ली: कल CAA के समर्थन में दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस में हुई रैली में 10 हज़ार से अधिक लोग इक्कट्ठा हुए। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार वह सीलमपुर और जामिया में हुई हिंसा से काफी गुस्से में है व अपनी दिल्ली के माहौल को ख़राब होना नहीं देना चाहते है। सरकार के द्वारा लाये गए बिल पर ख़ुशी जाहिर करते हुए लोगो ने पाकिस्तान से आये हिन्दुओ, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध व क्रिस्चियनो के पक्ष में भी नारे लगाए।

परन्तु मौके पर लोगो तब भड़क उठे जब NDTV के रिपोर्टर को उन्होंने वह रिपोर्ट करते देख लिया। साथ ही वही मौके पर मौजूद NDTV की रिपोर्टर को वहाँ मौजूद भीड़ के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। CAA पर एक तरफ़ा रिपोर्टिंग से खफा युवको ने ‘NDTV डाउन डाउन’, ‘NDTV गो बैक, गो बैक’ के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके बाद NDTV को मौके से हटना पड़ा। जब विशाल रैली सेंट्रल पार्क से बाहर निकली तो बाहर खड़ी OV वैन पर कुछ लोगो ने CAA के समर्थन वाले पोस्टर चस्पा कर दिए व एक बार फिर से NDTV के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके बाद NDTV को मौके से भागना पड़ा।

22 दिसंबर को फिर निकलेगा जनसैलाब
आपको बता दे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की जनता को सम्बोधित करेंगे जिसमे लाखो लोगो के आने की उम्मीद है। वही करणी सेना ने भी बिल के समर्थन में 22 तारीख को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है।
भाजपा इस रैली को एक बार फिर CAA के समर्थन में दिखाने का प्रयास जरूर करेगी जिसके बाद देखना होगा की मीडिया इसे किस तरह कवर करती है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button