दिल्ली एनसीआरफलाने की पसंद
डीसीपी देवेंद्र आर्या : कभी सोचा नहीं था, पटाखा फोड़ने पर कोई जेल जाएगा।
'पटाखा फोड़ना आपको जेल में पहुंचा सकता है। कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा भी होगा। क्या मैं अपने देश, भारत में हूं? जय श्री राम। जय हिंद।
दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए दिशा निर्देशों का कई लोगों ने विरोध किया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश के अनुसार दीपावली पर रात 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकते थे तथा जलाए जाने वाले पटाखों में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकते थे।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए इस आदेश के बाद भी दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में इस आदेश का जमकर उल्लंघन किया गया। जिसके बाद तकरीबन 562 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई।
इसी पटाखा बैन आदेश के ऊपर दिल्ली पुलिस के दक्षिण-पश्चिम डीसीपी देवेंद्र आर्य ने अपने निजी टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट कर दिया कि ‘पटाखा फोड़ना आपको जेल में पहुंचा सकता है। कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा भी होगा। क्या मैं अपने देश, भारत में हूं? जय श्री राम। जय हिंद।’ जिसके बाद उनका यह ट्वीट वायरल हो गया।
हालांकि यह ट्वीट वायरल हो जाने के बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया और एक अन्य ट्वीट करते हुए यह कहा कि ‘यह मेरे हिस्से से हुई लापरवाही थी। यह किसी तरह का विचार या बयान नहीं दिखलाता है। मैं इस लापरवाही के लिए माफी मांगता हूं।’
इसके बाद ही दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से देवेंद्र आर्य के द्वारा किए गए इस ट्वीट पर सफाई भी दी गई।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ‘इस ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि अधिकारी ने इसे अपने निजी ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। अधिकारी ने इसे तुरंत डिलीट कर दिया था। हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।