डीसीबी बैंक से 500 ₹ निकालने पर निकलने लगे 2500, पैसे निकालने के लिए होने लगी मारा मारी
नई दिल्ली : देश में लोगो को फ्री में कुछ मिल जाता है तो देखिये कैसी मारा मारी मचती है उसका नजारा आज फलाना दिखाना के कैमरे में कैद हो गया है। आपको कैसा लगेगा जब आपसे कोई कहे की फलाने एटीएम से 500 रूपए निकालने पर 2500 रूपए मिलेंगे ?
बिलकुल वैसा ही नजारा आज दिल्ली के बदरपुर इलाके में देखने को मिला जहा डीसीबी बैंक एटीएम से जब किसी ने 500 रूपए निकाले तो एटीएम ने 2500 रूपए उगल दिए जिसके बाद उनके अकाउंट से पैसे भी नहीं कटे। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गयी।
नोटबंदी के बाद पहली बार एक बार फिर से इतनी भीड़ देखने को मिली जिसमे दिख सकता है की कैसे लोग पैसे निकालने के लिए उत्साहित है।
इसी भीड़ में शामिल और पैसे निकाल रहे एक युवा ने नाम न छापने की शर्त पर हमें बताया की वह पास से गुजर रहे थे तभी किसी ने उन्हें इसकी सुचना उन्हें दी जिसके बाद उन्होंने जब 500 निकाले तो एटीएम से 2500 रूपए निकल गए
कुछ जागरूक लोगो ने भीड़ का हिस्सा बनने के बजाये पुलिस को फ़ोन मिलाना सही समझा और इस गड़बड़ी की सुचना पुलिस को दे दी।
वही पुलिस ने पहुँच कर एटीएम को कब्जे में ले लिया है और सम्बंधित कंपनी को सूचित कर दिया गया है जिसके बाद जिन जिन लोगो ने उस अवधी में पैसो की निकासी की है उनको सूचित कर निकाले गए अधिक राशि को जब्त करने का कार्य शुरू किया जायेगा।