फलाने की पसंद
हिंदू पुजारी वेश में पत्नी संग कामाख्या मंदिर पहुंचे अमरीकी लेखक, बोले- बढ़ती है शक्ति !
कामख्या (असम) : अमरीकी लेखक, विद्वान अपनी पत्नी के साथ हिंदू पुजारी के वेशभूषा में पीठ के दर्शन कर इसकी महानता गिनाई।
अमरीकी लेखक, शिक्षक, विद्वान डेविड फ्राली लगातार भारतीय मीडिया के चहेते बनते जा रहे हैं। फ्राली हिंदुत्व के अगाध प्रेमी हो चुके हैं, वो हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे प्रबुद्ध धर्म बताते हैं। वो हिंदू धर्म के बारे में खासा ज्ञान रखते हैं वो क़रीब 40 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं।
इनमें वेदों-शास्त्रों पर आधारित भी कई पुस्तकें हैं। हाल ही में डेविड फ्राली अपनी धर्मपत्नी के साथ कामाख्या देवी के दर पर पहुंचे जहां वो पूरे हिंदू धर्म के लिबास में नज़र आए।
उन्होंने असम के गुवाहाटी स्थित भारत के अग्रणी पीठ कामख्या मंदिर में दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी की तस्वीरें साझा की। और कामख्या पीठ की बड़े शब्दों में तारीफ़ की।
फ्राली नेें प्रशंसा वचनो में कहा कि “कामाख्या से भारत, माता और पृथ्वी के ऊपर रहने वाली शक्ति का विस्तार होता है।”
आगे बोले “ये शक्तियां हमें संपूर्ण ब्रह्मांड की सभी रचनात्मक शक्तियों से जोड़ती है।”
From our darshan of Kamakhya/Kamakshi, the foremost Shakti Peeth in India, in Guwahati, Assam. From Kamakhya radiates the Shakti that upholds Bharat Mata and Mother Earth, connecting us to all the creative forces of the entire universe. pic.twitter.com/HwieytYNs1
— Dr David Frawley (@davidfrawleyved) November 2, 2019