राहतस्पेशल

अपने पक्ष में फैसला न देने पर जज को दी SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी, दलित युवक हुआ गिरफ्तार

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में कारवाई से असंतुष्ट दलित ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, शहर दक्षिण क्रम संख्या- 1 उदयपुर महिला जज ज्योति शर्मा को एससी एसटी एक्ट लगाने और जान से मारने की धमकी दी है।

अपनी तरफ का ये पहला मामला है, जिसमे जज को ही एससी एसटी एक्ट के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी दी है। मामला उदयपुर के शहर दक्षिणी क्रम संख्या 1 का है।

जहां कार्यरत महिला क्लर्क ने लगभग 2 साल पहले किसी युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती के भाई राहुल व नवीन पुत्र परसराम बाथवी ने 26 फरवरी को महिला जज के फोन पर तथा मंगलवार को न्यायालय के इजलास में आकर एससी एसटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज करने और जान से मारने की धमकी दी।

Udaipur Court (PC: Udaipur Kiran)

युवती के दोनों भाइयों ने इसके लिए महिला जज की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कानून हाथ में लेने की कोशिश की।

दलित युवक की धमकी से दहशत में हैं महिला जज:

दलित युवक राहुल के द्वारा एससी एसटी एक्ट में फसाने और जान से मारने की धमकी मिलने से महिला जज काफी दहशत में हैं।

बार एसोसिएशन ने आरोपी की पैरवी नहीं करने का निर्णय किया:

दलित युवक द्वारा महिला जज के साथ इस अभद्र व्यवहार से उदयपुर बार एसोसिएशन में रोष व्याप्त है। इस घटना से आहत पूरा बार एसोसिएशन लामबंद है और आरोपी दलित युवक की पैरवी नहीं करने का निर्णय किया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश:

मामले में आरोपित दलित युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। उसके भाई की तलाश जारी है।

राज्य सरकार में पटवारी के पद पर है आरोपी:

युवती का भाई राहुल बाथवी प्रदेश सरकार के अंतर्गत पटवारी के पद पर कार्यरत है। हालांकि बावजूद इसके कानून अपने हाथ में लेते हैं, महिला जज को ही जान से मारने और झूठा एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी दे डाली।

  • #SUPPORTUS:Falana Dikhana is running low in funds. We need your immediate and regular support to SURVIVE. Please donate at least 1₹/day to the organization that cares about your issues.

         DO UPI: 8800454121@paytm

        Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB

Please Support True Journalism

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button