MP: रीवा में कोरोना नियम तोड़ मस्जिदों में बुलाई गई भीड़, 5 मौलवियों समेत नमाजियों पर FIR दर्ज
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मस्जिदों में नमाज के लिये भीड़ बुलाने पर पुलिस ने 5 मौलवियों समेत नमाजियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 14 मई को नमाज का समय सुबह 7 से 7:30 बजे का निश्चित किया गया था। जिसमें प्रत्येक मस्जिद में निर्धारित मौलवियों द्वारा सिर्फ 5 लोगों की उपस्थिति में निर्धारित समय के अन्दर नमाज संपन्न करायी जानी थी। नमाज में आम जन सामान्य की भीड़ को किसी भी हाल में शामिल नहीं किया जाना था लेकिन जिले के पांच मस्जिदों में निर्धारित समय के पूर्व ही नमाजियों की भीड़ जुटने लगी।
मौलवियों द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुये बिना सास्क लगाये लोगों को एकत्रित कर नमाज पढ़ाया जाने लगा। लिहाजा सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले मौलवियों व अन्य नमाजियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
रीवा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने पर पांच मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सूफी मस्जिद घोघर, खुशबूगिरान मस्जिद घोघर,टीना वाली मस्जिद घोघर, तुर्कहटी मस्जिद घोघर व मौलवी साहब मस्जिद घोघर पर भीड़ बुलाई गई थी।
वहीं मामले पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार कोविड -19 गाइड लाइन का पालन कराने के लिए बैठकर कर रही थी, और सभी धर्म के लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा था। इसके बावजूद समय से पहले नमाज अता कर गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया, जिसके चलते एफआईआर दर्ज की गई है। मौलवियों के साथ उपस्थित लोगों की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ FIR दर्ज होगी।